जयप्रकाश से अटल तक... सबके चहते थे विजय रूपाणी, देखिए उनकी 10 दुर्लभ तस्वीरें

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन की खबर ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. राजनीति के इस शांत और सौम्य चेहरे ने जिन मूल्यों के साथ सार्वजनिक जीवन जिया, वो आज हर किसी की जुबान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद:

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन ने देश भर में शोक की लहर पैदा कर दी है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की गई पुरानी तस्वीरें उनके लंबे और प्रभावशाली राजनीतिक सफर की गवाह हैं.  ये तस्वीरें न केवल उनके व्यक्तित्व को दर्शाती हैं, बल्कि भारतीय राजनीति के उन दिग्गजों के साथ उनके गहरे रिश्तों को भी उजागर करती हैं, जिनके साथ उन्होंने समय बिताया. आइए, इन तस्वीरों के जरिए उनके जीवन के कुछ यादगार पलों को देखें.

इस पुरानी तस्वीर में विजय रूपाणी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ देखा जा सकता है. वाजपेयी, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संस्थापक नेताओं में से एक थे, रूपाणी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं.

यह तस्वीर उस दौर की है जब रूपाणी पार्टी में उभरते नेता के रूप में अपनी पहचान बना रहे थे. वाजपेयी के साथ यह मुलाकात उनके राजनीतिक गुरु के प्रति सम्मान और समर्पण को दर्शाती है.

इन तस्वीरों में विजय रूपाणी स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण (जेपी) के साथ नजर आते हैं. जेपी के साथ उनका जुड़ाव उनके राजनीतिक मूल्यों और सामाजिक कार्यों की गहरी समझ को दिखाता है.

ये तस्वीरें 1970 के दशक की हो सकती हैं, जब जेपी का आंदोलन चरम पर था. रूपाणी के चेहरे पर उत्साह और सम्मान साफ झलकता है, जो उनके शुरुआती दिनों में समाज सेवा और राजनीति के प्रति समर्पण को दर्शाता है.

इस तस्वीर में विजय रूपाणी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ खड़े हैं. आडवाणी, जो पार्टी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं, के साथ यह मुलाकात रूपाणी के राजनीतिक करियर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव को दर्शाती है. तस्वीर में दोनों नेताओं की गंभीर बातचीत और आपसी सम्मान साफ दिखाई देता है, जो उनके मजबूत संबंधों की गवाही देती है.

Advertisement

इस तस्वीर रूपाणी को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिख रहे है. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी दिख रही है. कहा जाता है कि पीएम मोदी भी विजय रुपाणी का बेहद सम्मान करते थे. 

इस अनोखी तस्वीर में विजय रूपाणी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ नजर आते हैं. यह तस्वीर राजनीतिक मतभेदों से परे आपसी सम्मान और सहयोग की मिसाल पेश करती है. 

Advertisement

इस तस्वीर में रूपाणी पंजाब बीजेपी के नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं. विजय रुपाणी एक कुशल संगठन कर्ता के तौर पर भी जाने जाते थे. 

नीचे की तस्वीर में विजय रुपाणी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हैं... दोनों एक ही राज्य से आते हैं.  मीडिया खबरों में दावे किए जाते रहे हैं कि दोनों के आपसी रिश्ते बेहद अच्छे थे. 

Advertisement

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ नीचे की तस्वीर में विजय रुपाणी दिख रहे हैं. राजे ने उनके निधन पर लिखा कि वह एक समर्पित कार्यकर्ता, सुशासक और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने वाले नेता थे। उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में अपूरणीय क्षति हुई है. 

विजय रूपाणी की ये तस्वीरें उनके लंबे राजनीतिक सफर, विभिन्न नेताओं के साथ उनके रिश्तों, और सामाजिक समर्पण की कहानी बयान करती हैं. पूरा देश उनके निधन पर मर्माहत है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Imran Masood On Operation Mahadev: इधर सवाल हुआ, उधर मार दिए...ऑपरेशन पर Congress सांसद के सवाल
Topics mentioned in this article