वियतनाम के PM ने गौतम अदाणी का किया वेलकम, 10 साल में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा ग्रुप

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह (Vietnam PM Pham Minh Chinh )ने शुक्रवार को अदाणी ग्रुप (Adani Group)के चेयरमैन गौतम अदाणी का हनोई में स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की मीटिंग हुई.
नई दिल्ली/हनोई:

अदाणी ग्रुप (Gautam Adani) अगले 10 साल में वियतनाम में करीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है. इसे लेकर गौतम अदाणी वियतनाम गए हैं. वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह (Vietnam PM Pham Minh Chinh )ने शुक्रवार को अदाणी ग्रुप  (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी का हनोई में स्वागत किया.

इस दौरान पीएम फाम मिन्ह चिन्ह ने कहा कि वियतनाम हमेशा इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में निवेश के लिए अदाणी ग्रुप समेत बड़े भारतीय समूहों का स्वागत करता है. वियनाम उनकी मेजबानी करने के लिए तैयार है.

वियतनाम के निवेश माहौल की तारीफ करते हुए गौतम अदाणी ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में अगले 10 साल में 10 बिलियन डॉलर तक के कुल निवेश की शुरुआत की. वियतनाम के पोर्ट्स, लॉजिस्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश किया जाएगा. अदाणी ग्रुप के लिए एक मुख्य आकर्षण मध्य तटीय शहर दा नांग में लियन चीउ पोर्ट प्रोजेक्ट भी है. ये क्षेत्र देश की विकास रणनीति के मुताबिक है.

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने अदाणी ग्रुप को देश में एडवांस, नई और क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मॉर्डन मैनेजमेंट लाने का सुझाव दिया.

आने वाले दिनों में प्रधान मंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने गौतम अदाणी को लियन चीउ पोर्ट प्रोजेक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए वियतनामी मंत्रालयों, क्षेत्रों और इलाकों के साथ को-ऑर्डिनेशन करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने अदाणी ग्रुप से चू लाई एयरपोर्ट और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के निर्माण में निवेश की स्टडी की सलाह भी दी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वियतनाम भारतीय कंपनियों को प्रभावी और टिकाऊ निवेश के लिए व्यावसायिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है. ये दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास में सकारात्मक योगदान देता है.

ये भी पढ़ें:-

गौतम अदाणी और अदाणी ग्रुप के लिए शानदार उपलब्धियों के साथ समाप्त होने जा रहा 2023

"धारावी पुनर्विकास परियोजना कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन की MVA सरकार ने खुली बोली में दी": अदाणी समूह

प्रीति अदाणी ने नर्मदा जिले में 'सुपोषण' को बढ़ावा देने वालीं 200 से अधिक ग्रामीण स्वयंसेवकों से मुलाकात की

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर