Video: PM मोदी ने टनल के उद्घाटन के बाद कचरा साफ कर दिया 'स्वच्छ भारत' का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मध्य दिल्ली में आईटीपीओ सुरंग का निरीक्षण किया. यहां एक बड़े रंगीन भित्ति चित्र के सामने सड़क पर पड़े कूड़े को पीएम मोदी ने वहां से उठाकर डस्टबिन में डाला.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में रविवार को आईटीपीओ सुरंग के एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना (Pragati Maidan Integrated Transit Corridor) का उद्घाटन किया. पीएम इसके बाद टनल में खुद मुआयना करने पहुंचे, जहां वॉल पेटिंग के सामने सड़क पर उनकी नजर गुटखेनुमा छोटे से टुकड़े पर पड़ी. उन्होंने उसे देखते ही फौरन उठाया और आगे लेकर चल दिए. बाद में वहां उन्हें एक खाली बोतल भी मिली, जिसको उन्होंने उठाकर बाद में कूड़ेदान में फेंका. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है. 31 सेकेंड के इस वीडियो में साफ-सफाई के प्रति पीएम मोदी की सजगता और संवेदनशीलता साफ देखने को मिलती है.

पीएम मोदी के कचरा फठाते हुये इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट भी किया है.  लिखा, ITPO सुरंग के उद्घाटन के दौरान भी, PM @NarendraModi जी ने कचरा उठाने और स्वच्छता सुनिश्चित करने का एक बिंदु बनाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'अग्निवीरों को साल में मिलेंगी 30 छुट्टियां, बीच में नहीं छोड़ सकते ट्रेनिंग', IAF ने जारी कीं 'अग्निपथ' स्कीम की सेवा-शर्तें; पढ़ें पूरी डिटेल्स

पीएम मोदी ने टनल का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत सुंदर उपहार मिला है. इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था. जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है. लेकिन, यह नया भारत है. समस्याओं का समाधान भी करता है, नए संकल्प भी लेता है और उन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए प्रयास भी करता है.

Advertisement

देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है. दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते 8 सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. बीते 8 सालों में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193 किलोमीटर से करीब 400 किलोमीटर तक पहुंच चुका है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपनी 10 फीसदी यात्राएं मेट्रो से करने की अपील भी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Agnipath Protest : सिकंदराबाद हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भीड़ को उकसाने का लगा आरोप

Topics mentioned in this article