Video: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार झारखंड में गड्ढे में फंसी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवराज चौहान की कार झारखंड के बहरागोड़ा शहर में गड्ढे में फंस गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड के बीजेपी प्रभारी हैं.
नई दिल्ली:

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की कार सोमवार को झारखंड में एक कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई. यह घटना तब हुई जब वे एक जनसभा के लिए जा रहे थे. घटना के वीडियो में दिख रहा है कि जिस कार में शिवराज चौहान यात्रा कर रहे हैं, वह बारिश के बीच पानी से भरी सड़क पर एक बड़े गड्ढे में फंस गई. इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी कार के पास पहुंचे और स्थिति का आकलन करने की कोशिश की. बाद में शिवराज सिंह चौहान वाहन से बाहर निकलते हुए दिखाई देते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान की कार झारखंड के बहरागोड़ा कस्बे में फंस गई थी. वे झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं. वे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के प्रचार के लिए वहां गए थे.

सोमवार को बारिश के बीच एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने काले बादलों और राज्य की सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के बीच तुलना की. उन्होंने कहा कि, "जैसे बादल संकट बनकर आए हैं, हेमंत सोरेन सरकार इन बादलों से भी बड़ा संकट है...यह जेएमएम नहीं बल्कि हेमंत सोरेन द्वारा चलाई जा रही 'जुर्म, हत्या और माफिया' सरकार है."

एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, "बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है और भारी बारिश हो रही है, लेकिन फिर भी आप बदलाव लाने के लिए दृढ़ हैं... यह देखकर, आज मैं कह सकता हूं कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और बदलाव आएगा."

झारखंड में राज्य विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का पांच साल का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

झारखंड पहुंचे रक्षा मंत्री के हेलीकॉप्टर का ईंधन हुआ खत्म, सड़क मार्ग से यूपी के लिए होना पड़ा रवाना

Exclusive: किसान, युवा, महिला... शिवराज सिंह चौहान ने एक-एक कर गिनाईं मोदी 3.0 के 100 दिनों की उपलब्धियां

Featured Video Of The Day
Kailash Gehlot Resigns: क्या कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने की वजह आतिशी हैं?