Video : नवांशहर में दो कारों पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

पंजाब (Punjab) के नवांशहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां फगवाड़ा- मोहाली मुख्य मार्ग पर बहराम कस्बे के पास मिट्टी से भरा ट्राला दो कारों पर पलट गया. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

नवांशहर में दो कारों पर ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत.

नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) के नवांशहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां फगवाड़ा- मोहाली मुख्य मार्ग पर बहराम कस्बे के पास मिट्टी से भरा ट्राला दो कारों पर पलट गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा गया. लोगों ने मौेके पर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा फगवाड़ा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहराम कस्बे में सोमवार की दोपहर में हुआ. यहां एक ट्रक के अचानक महिलापुर की ओर मुड़ने से दो कार ट्रक की चपेट में आ गईं. इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क के दूसरी तरफ बंगा की ओर से आ रहा ट्रेलर स्पीड में अचानक मुड गया, तभी बंगा की ओर जा रही दो कारों ने उसमें टक्कर मार दी और ट्रक पलट गया. ऐसे में ट्रक एक कार पर जा गिरा और दूसरी कार बाल-बाल बच गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहा है और वह तेज गति से एकदम ट्रक को मोड देता है, जिससे ट्रक कारों के ऊपर पलट जाता है. 

Advertisement


  ये भी पढ़ें :  

तेलंगाना : सिंकदराबाद के ई-स्कूटर शोरूम में आग लगने से 8 की मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article