Watch: क्रिसमस पर बेटी के साथ तेजस्वी यादव का दिल छू लेने वाला पल

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने परिवार के साथ मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. तेजस्‍वी यादव ने अपनी 'ऑनलाइन फैमिली' को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो क्लिप में तेजस्‍वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी नजर आ रही
नई दिल्‍ली:

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाया. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक दिल छू लेने वाले वीडियो में तेजस्‍वी यादव अपनी 9 महीने की बेटी कात्यायनी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. कुछ सेकंड बाद, पिता-बेटी की जोड़ी में उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल हो गईं. वीडियो क्लिप में तेजस्‍वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी नजर आ रही हैं. 

वीडियो के बैकग्राउंड में एक चमकदार रोशनी वाला क्रिसमस ट्री दिखाई दे रहा है, जिसके साथ एक बड़ा डमी सांता सैक्सोफोन बजा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्‍ट कर उन्होंने लिखा, "जीवन में खुशी, गर्मजोशी, प्यार और रोशनी की कामना."

तेजस्‍वी यादव ने अपनी 'ऑनलाइन फैमिली' को भी क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'एक्‍स' किया, "मेरी क्रिसमस! इस मौसम में आप पर प्यार की रोशनी चमकती रहे और आपका जीवन अनंत आशीर्वाद से भर जाए. यह त्योहार सभी के लिए प्रेम, प्रकाश, खुशी, शांति, समृद्धि और सद्भाव लाए! आप सभी को अनंत खुशियों, रोशनी और आनंद से भरे इस मौसम की शुभकामनाएं!"

बता दें कि यह खुशी का जश्न ऐसे समय में मनाया जा रहा है, जब यादव परिवार कानूनी जांच का सामना कर रहा है. 23 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे में जमीन के बादले नौकरी घोटाला मामले में तेजस्‍वी यादव को एक नया समन जारी किया. पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि समन में उन्हें 5 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले 22 दिसंबर को तलब किया गया था. लेकिन 34 वर्षीय राजनेता ने नोटिस को नजरअंदाज करने का फैसला किया और ईडी के सामने पेश नहीं हुए.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी इस मामले में 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बुराड़ी अस्पताल छेड़छाड़ केस: सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव पर लगाए कई आरोप, मिला ये जवाब

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बिहार EXIT POLL में किसकी सरकार? | Axis My India EXIT POLL | Bharat Ki Baat Batata Hoon