VIDEO: उज्बेकिस्तान में क्षेत्रीय SCO शिखर सम्मेलन में "जिमी जिमी" और "डिस्को डांसर"

पार्टी के वायरल हुए क्लिप में मिथुन चक्रवर्ती की 1982 की हिट फिल्म डिस्को डांसर के गीतों पर नाचते हुए दिखे लोग, यह गीत दिवंगत संगीतकार बप्पी लहरी ने संगीतबद्ध किए थे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उज्बेकिस्तान के समरकंद के वायरल वीडियो में एक महिला बॉलीवुड के गीत गाती हुई नजर आ रही है.
नई दिल्ली:

उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधियों के लिए एक पार्टी में बॉलीवुड डिस्को नंबर "जिमी जिमी" और "आई एम ए डिस्को डांसर" बजाए गए. यह सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ. एक वायरल वीडियो में प्रमुख रूप से तीन गायक एक महिला के साथ काले फार्मल कपड़े पहने हुए दो गीतों की कुछ पंक्तियों को गाते हुए दिखाई दिए. यह दोनों गीत सन 1982 में फिल्म डिस्को डांसर (Disco Dancer) के लिए दिवंगत संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने कम्पोज किए थे. इस फिल्म से अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को खासी लोकप्रियता मिली थी. 

विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने इन गीतों पर नृत्य किया. कुछ ने साथ में गाने गए भी. वे क्षण बप्पी लहिरी को श्रद्धांजलि के रूप में समाप्त हुए. बप्पी  लहिरी का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था. 

Advertisement

पार्टी में दो हिंदी गानों के बाद वे दोनों अंग्रेजी गाने गाए गए जिनसे प्रेरित होकर दोनों हिंदी गाने संगीतबद्ध किए गए हैं. वीडियो में इसके बाद गायक दूसरी भाषा में गीत गाने लगता है और वीडियो कट हो जाता है. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि इस पार्टी में कौन से नेता या प्रतिनिधि मौजूद थे.

Advertisement

कुछ सोशल मीडिया यूजरों ने कहा कि वीडियो से यह स्पष्ट हो जाता है कि कैसे हिंदी फिल्में और गाने पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं. राहुल आनंद ने ट्विटर पर कहा, "पूर्व के यूएसएसआर राज्य (USSR states) मिथुन चक्रवर्ती और राज कपूर के बड़े प्रशंसक हैं. मैं जुलाई में आर्मेनिया गया था. मेरा टूर गाइड 'डिस्को डांसर' के उन दोनों गानों को अच्छी तरह से जानता था."

Advertisement

एक अन्य ट्विटर यूजर डीपी मिश्रा ने कहा, "ये गीत सभी मध्य एशियाई देशों में और रूस में लोकप्रिय हैं."

शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गंभीर मुद्दों को लेकर मुलाकात की.

मास्को की सेना के यूक्रेन पर हमला करने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से आमने-सामने की बैठक में कहा, "महामहिम, मुझे पता है कि आज का समय युद्ध का समय नहीं है."  पीएम मोदी की यह टिप्पणी राष्ट्रपति पुतिन के यह स्वीकार किए जाने के एक दिन बाद आई है कि चीन - रूस का प्रमुख सहयोगी यूक्रेन में संघर्ष पर "चिंता" करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence
Topics mentioned in this article