उत्तर प्रदेश के हापुड़ में फिल्मी सीन की तर्ज पर कचहरी में बुर्का पहनकर आत्मसमर्पण करने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. गुरुवार को हापुड़ की फ्रीगंज रोड स्थित न्यायालय में एक आरोपी पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से बुर्का पहनकर न्यायालय पहुंचा लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ लिया और कोतवाली भेज दिया. पुलिस युवक से पूछताछ में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी आफताब नगर कोतवाल थाने में रेप के मामले में वांछित चल रहा था पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी लेकिन गुरुवार को पुलिस से बचने के लिए उसने बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर करना चाहा तो पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया.
हापुड़ नगर थाने के इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर संजय पांडे ने बताया कि नगर कोतवाली में बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त आफताब आज कोर्ट परिसर में आत्मसमर्पण करने के इरादे से बुर्का पहनकर कचहरी पहुंचा. कोर्ट परिसर में हो रही चेकिंग के चलते उसपर संदेह होने पर उसको दबोच लिया और पूछताछ के लिए कोतवाली भेज दिया गया था. पूछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-