संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत दौरे के लिए मंगलवार शाम को अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने हवाईअड्डे से शुरू होकर तीन किलोमीटर लंबे रास्ते पर रोड शो किया. इसका समापन इंदिरा ब्रिज पर हुआ, जो अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ता है. अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज सर्कल से दोनों गांधीनगर में अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
जिन रास्तों से दोनों नेताओं ने रोड शो किया, उस पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच भी बनाए गए थे.
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की पूर्व-संध्या पर मंगलवार को ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी-2024' का उद्घाटन किया. ये वैश्विक प्रदर्शनी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हेलीपैड ग्राउंड प्रदर्शनी केंद्र के कई हॉल में लगाई गई है. इसका कुल क्षेत्रफल करीब दो लाख वर्ग मीटर है.
प्रदर्शनी में कुल 20 देश शिरकत कर रहे हैं. इसकी शुरुआत वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई है. इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न तीन बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रदर्शनी में लगे कई स्टाल को देखा.
इसमें शोध क्षेत्र से जुड़े करीब 1,000 स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें कुल 13 हॉल हैं जो ‘मेक इन गुजरात' और ‘आत्मनिर्भर भारत' जैसे 13 अलग-अलग विषयों पर केंद्रित हैं. प्रदर्शनी में महिला सशक्तीकरण, एमएसएमई विकास, नई प्रौद्योगिकी, हरित और स्मार्ट बुनियादी ढांचे और टिकाऊ ऊर्जा पर खास ध्यान दिया गया है. प्रदर्शनी बुधवार और गुरुवार को कारोबारों के लिए खुली रहेगी, जबकि आम जनता के लिए ये उसके बाद दो दिन खुलेगी.
इसके पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशक सम्मेलन के आयोजन स्थल 'महात्मा गांधी मंदिर' में मोजाम्बिक, तिमोर एवं तिमोर-लेस्ते के राष्ट्राध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कई वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ भी बैठक की.