VIDEO: सिद्धू मूसेवाला स्‍टाइल में पवन सहरावत ने ठोकी ताल, MCD स्‍टैंडिंग कमेटी के चुनाव में दिखाई ठसक

सहरावत जब स्टैंडिंग कमेटी में वोटिंग के लिए आए तो जहां आम आदमी पार्टी पार्षदों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की, वहीं बीजेपी के पार्षदों ने तालियां बजाकर उनका स्‍वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पवन सहरावत ने वोटिंग से पहले सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में ताल ठोकी
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी (AAP)के पार्षद पवन सहरावत के दिल्‍ली नगर निगम (MCD) की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल होने से नया ट्विस्‍ट आ गया है. शुक्रवार को सहरावत के बीजेपी में शामिल होने से नरेला जोन के समीकरण बिगड़ गए हैं. यहां से कुल 16 पार्षद चुनकर आते हैं. इस जोन से AAP 10 सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी के पास यहां 6 सीटें हैं. बता दें, उप राज्यपाल ने बीजेपी के 4 सदस्यों को एल्डरमैन बतौर मनोनीत किया है. बीजेपी ज्‍वॉइन करने के बाद सहरावत जब स्टैंडिंग कमेटी में वोटिंग के लिए आए तो जहां आम आदमी पार्टी पार्षदों ने 'गद्दार-गद्दार' के नारे लगाए, वहीं बीजेपी के पार्षदों ने तालियां बजाकर उनका स्‍वागत किया. वोट डालने से पहले सहरावत का अलग अंदाज देखने को मिला, उन्‍होंने वोटिंग से पहले सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में ताल ठोकी.

गौरतलब है कि बीजेपी का दामन थामने के बाद सहरावत ने कहा कि उन्‍होंने नैतिकता के आधार पर AAP को छोड़ा है. उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि वह AAP पार्षदों को एमसीडी सदन की बैठक में ‘‘हंगामा करने का निर्देश'' दिए जाने से व्यथित थे. बवाना से ‘AAP' पार्षद का बीजेपी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा की दिल्ली इकाई के कई अन्य नेता भी मौजूद थे.

Advertisement

बता दें, चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने  134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर बीजेपी के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था. दूसरी ओर, बीजेपी 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन एमसीडी चुनाव में बेहद निराशाजनक रहा था और पार्टी 250 सदस्यीय सदन में महज 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Bihar के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर Raid में करोड़ों की नगदी बरामद| Vigilance
Topics mentioned in this article