कर्नाटक के दो कांग्रेस नेताओं की राज्‍य पार्टी प्रमुख के कथित भ्रष्‍टाचार पर बातचीत का VIDEO वायरल

दोनों नेता-पूर्व सांसद वीएस उगरप्‍पा और पार्टी के मीडिया कोआर्डिनेटर सलीम को मंगलवार को एक प्रेस कान्‍फ्रेंस के पहले, धीमी आवाज में बात करते हुए कैमरे पर कैद किया गया था

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कर्नाटक कांग्रेस के दो नेताओं की राज्‍य पार्टी प्रमुख शिवकुमार के बारे में बातचीत का वीडियो बीजेपी की ओर से ट्वीट किया गया है
बेंगलुरू:

कर्नाटक के दो कांग्रेस नेताओं की राज्‍य के पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके सहयोगियों के कथित भ्रष्‍टाचार पर बातचीत का एक वीडियो बुधवार को बीजेपी के अमित मालवीय ने ट्वीट किया है. दोनों नेता-पूर्व सांसद वीएस उगरप्‍पा और पार्टी के मीडिया कोआर्डिनेटर सलीम को मंगलवार को एक प्रेस कान्‍फ्रेंस के पहले, धीमी आवाज में बात करते हुए कैमरे पर कैद किया गया था (इन्‍हें अहसास नहीं था कि यह बातचीत रिकॉर्ड हो रही है) . बातचीत में शिवकुमार और उनके एक सहयोगी के 'एडजस्‍टमेंट'(6 प्रतिशत से 12 प्रतिशत का जिक्र) और 50 से 100 करोड़ रुपये बनाने का संदर्भ है बातचीत में शिवकुमार को 'शराबी' के रूप में भी संबोधित किया गया है. अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा, ' कांग्रेस के पूर्व सांसद वीएस उगरप्‍पा और केपीसीसी के मीडिया कोआर्डिनेटर सलीम चर्चा कर रहे है कि पार्टी अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार कैसे घूस लेते हैं..और उनके एक करीबी ने 50 से 100 करोड़ रुपये बनाए हैं... '

NDTV स्‍वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है. उधर शिवकुमार ने कहा है, 'वह इस बारे में कमेंट नहीं करना चाहते लेकिन अनुशासन समिति सख्‍त कार्रवाई करेगी.' हालांकि कांग्रेस ने उगरप्‍पा के साथ साफ किया है कि उनके सहयोगी उन्‍हें बीजेपी की ओर से (शिवकुमार के खिलाफ) लगाए गए आरोपों से अवगत करा रहे थे.

Advertisement
 शिवकुमार को पिछले साल मार्च में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख बनाया गया था

उगरप्‍पा ने बुधवार को कहा, 'मैं कल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करने आया..हमारे मीडिया कोआर्डिनेटर सलीम ने मुझे बताया कि कुछ लोग कह रहे हैं कि डीके शिवकुमार के लोग पैसे ले रहे हैं..यह आरोप हैं जो बीजेपी लगा रही है और वह मुझे केवल यह बता रहे थे. ' उन्‍होंने कहा, 'प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद मैंने सलीम से बात की..यहां तक कि अभी भी आप (मीडिया) उससे बात कर सकते हैं...उसने यह साफ कहा कि यह उसके आरोप नहीं हैं..यह बीजेपी और अन्‍य लोगों की ओर से लगाए गए आरोप हैं. उसने मुझेसे कहा, 'यदि आप मीडिया के सवालों को लेते हैं तो यह बेहतर होगा कि तुम्‍हारे पास इसकी जानकारी होनी चाहिए.. इसलिए मैं यह बता रहा हूं ' हालांकि कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने सलीम को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है. मामले को लेकर बीजेपी के पूर्व प्रवक्‍ता एस प्रकाश ने शिवकुमार के इस्‍तीफे और भ्रष्‍टाचार के आरोपों की औपचारिक जांच की मांग की है. गौरतलब है कि दिनेश गुंडूराव राव के इस्‍तीफे के बाद शिवकुमार को पिछले साल मार्च में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख बनाया गया था.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* स्कूल में ज़्यादा महिला स्टाफ हो, तो झगड़े ज़्यादा होते हैं, और फिर सैरिडॉन लेनी पड़ती है : राजस्थान के मंत्री
* लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या "निंदनीय", हम "रक्षात्मक" नहीं : निर्मला सीतारमण
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article