कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया का निजी प्लेन में सफर का वीडियो वायरल, बीजेपी ने साधा निशाना

वीडियो में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी बीजेड जमीर अहमद खान एक निजी जेट में बैठे दिखाई दे रहे, बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने की आलोचना

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो में सिद्धरमैया और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बीजेड जमीर अहमद खान एक निजी जेट में बैठे दिख रहे हैं.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी बीजेड जमीर अहमद खान के एक निजी जेट में बैठे होने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को ‘‘समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा'' करने के लिए कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना की. इस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस विमान में यात्रा करते हैं और वह अकेले क्यों जाते हैं.

वीडियो में सिद्धरमैया आवास मंत्री खान और राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा समेत अन्य लोगों के साथ दिखे. वीडियो में मंत्री खान को विमान के अंदर चलते हुए देखा जा सकता है और साथ ही एक गीत ‘देखो देखो देखो चलता है सुल्तान, देखो देखो देखो ललकार है सुल्तान' सुनाई देता है.

बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, ‘‘यदि असहिष्णुता का कोई चेहरा होता तो कर्नाटक सरकार इसमें सबसे आगे होती. पूरा कर्नाटक गंभीर सूखे की चपेट में है, किसान फसलों को नुकसान होने और कोई बारिश न होने तथा बमुश्किल से कोई विकास कार्य होने के कारण गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इन सबके बावजूद कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी अपनी समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा करने के बारे में सोच सकते हैं....''

विजयेंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वे सूखा राहत कार्यों के लिए निधि मांगने की खातिर इस महंगे विमान में यात्रा कर रहे हैं! हमारे संकट का यह भद्दा उपहास है. कांग्रेस के मंत्रियों के लिए करदाताओं का पैसा लूटना बहुत आसान है.''

विजयेंद्र के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी कैसे यात्रा करते हैं? पहले आप मुझे यह बताएं. कृपया यह सवाल भाजपा के लोगों से पूछें - नरेन्द्र मोदी किस विमान में यात्रा करते हैं? वह अकेले यात्रा करते हैं. वह अकेले क्यों यात्रा करते हैं. भाजपा नेता कुछ अनाप-शनाप ही कहेंगे.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article