हैदराबाद में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ एक रैली में शुक्रवार बदतमीजी हुई. यहां बिन बुलाए एक शख्स स्टेज पर चढ़ गया और माइक को दूसरी दिशा में मोड़ते हुए मुख्यमंत्री से भिड़ने की कोशिश की. ये देख भाजपा नेता अचंभित हो गए.
वीडियो में दिख रहा है कि गुलाबी रंग का स्कार्फ लपेटे एक शख्स स्टेज पर चढ़ता है और नेताओं के बीच से होते हुए माइक तक पहुंच जाता है. फिर वो स्टेज पर लगा माइक को मोड़कर सीएम की ओर बढ़ता है और उन्हें कुछ कहता है. इसी बीच अन्य लोग उसे खींचकर स्टेज से उतार देते हैं और माइक ठीक करके नारे लगाते हैं. वहीं, ये सब होता देख सीएम मुस्कुराने लगते हैं.
बता दें कि सरमा गणेश उत्सव के लिए भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति के अतिथि के रूप में हैदराबाद में हैं.
यह भी पढ़ें -
-- लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग से भारत-चीन सेनाओं की वापसी सोमवार तक पूरी होगी
-- दिल्ली सरकार के कॉलेज में टीचर्स को सैलरी देने के पैसे नहीं, BJP- AAP आमने-सामने