रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान की सतर्कता की वजह से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस (BDTS) पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिरे एक यात्री की जान बच गई. वेस्टर्न रेलवे ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो क्लिप साझा किया है और लोगों से चलती ट्रेन में न चढ़ने और न उतरने का आग्रह किया है. 7-सेकंड की क्लिप की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक आदमी भारी सूटकेस लेकर चलती ट्रेन को पकड़ने के लिए ट्रेन की तरफ दौड़ रहा है. इसी बीच वो यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाता है. वहां तैनात सुशील कुमार नाम का आरपीएफ कांस्टेबल कुछ ही पलों के भीतर उसे ट्रेन से दूर खींच लेता है जिससे यात्री की जान बच जाती है. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
पश्चिम रेलवे की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि आरपीएफ कांस्टेबल सुशील कुमार की तत्परता और सूझबूझ से बीडीटीएस पर चल रही ट्रेन संख्या 12471 स्वराज एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहे यात्री की जान बच गई, यात्रियों से अनुरोध है कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और उतरे.
पश्चिम रेलवे के क्लिप को रेल मंत्रालय ने रीट्वीट कर यात्रियों से चलती ट्रेन में नहीं चढ़ने का अनुरोध किया है. कैप्शन में लिखा है, "आइए जल्दीबाजी न करें, आपका जीवन किसी भी चीज से ज्यादा कीमती है! हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें."
साझा किए जाने के बाद से, क्लिप को लगभग 50,000 बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के हादसों और यात्रियों के रेल की पटरियों पर आने से बचने के लिए भारतीय रेलवे भी दिल्ली मेट्रो द्वारा शुरू किए गए प्लेटफॉर्म डोर सिस्टम को शुरू करे तो बेहतर होगा.'
ये भी पढ़ें-