VIDEO: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी, ठेकेदार की जूते से कर दी पिटाई

वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया एक ठेकेदार पर जूते बरसाते नजर आ रहे हैं और नल जल योजना के ठेकेदार की बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विधायक ने ठेकेदार पर निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.
थांदला:

मध्य प्रदेश के थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया (Veer Singh Bhuriya) की दबंगई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया एक ठेकेदार पर जूते बरसाते नजर आ रहे हैं और नल जल योजना के ठेकेदार की बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं. ठेकेदार की पिटाई वाली ये वीडियो थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कचलदरा का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली का मौसम : हल्की बारिश होने से तापमान रहेगा 42 डिग्री, लू नहीं चलेगी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है किसी बात पर विधायक को गुस्सा आ गया. जिसके बाद विधायक ने जूते से ठेकेदार की पिटाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार ठेकेदार और विधायक के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपना आपा खो दिया. विधायक ने हर मर्यादा पार करते हुए ठेकेदार पर जूतों की बारिश करना शुरू कर दी. इन्होंने कई बार ठेकेदार को जूते मारे. वहीं आसपास खड़े लोग तामाश देखते रहे और कोई भी ठेकदार की मदद के लिए आगे नहीं आया.

इस वजह से मारा जूता

ठेकेदार की पिटाई की वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने ठेकेदार पर गुणवत्ता हीन कार्य किए जाने और निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. हालांकि विधायक ने कैमरे पर अभी तक कुछ नहीं बोला है. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार की तरफ से भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है. ठेकेदार ने आरोपी विधायक के खिलाफ किसी भी प्लेटफार्म पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं विधायक की ओर से की गई इस हरकत की हर कोई आलोचना कर रहा है. 

VIDEO: MERC मॉडल बचाएगा मरीजों की जान, हार्ट अटैक के बाद की आयु का चलेगा पता

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh से Maharashtra तक Garba Guidelines पर बवाल, Love jihad एंगल पर उठे सवाल | VHP
Topics mentioned in this article