Video: भारतीय सेना ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पर बनाया पुल, चीन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना (Indian Army) के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर (Ladakh Sector) में सिंधु नदी ( Indus river) पुल तैयार किया है. इसमें सेना की गाड़ियां फर्राटा लगाकर दौड़ रही हैं. सेना के भारी से भारी वाहन इस पुल (Bridge) पर आसानी से आना-जाना कर पा रहे हैं. पुल निर्माण का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियरों ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पुल तैयार किया है.
भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियरों ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पुल तैयार किया है.
नई दिल्ली:

भारतीय सेना (Indian Army) के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी ( Indus river)  पुल तैयार किया है. भारतीय सेना के प्रभावशाली इंजीनियरिंग कौशल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में सैनिकों को सिंधु नदी पर एक पुल  (Bridge) का निर्माण करते हुए दिखाया गया  है. वीडियो (Video) का शीर्षक 'ब्रिजिंग चैलेंज - नो टेरेन और न ही एल्टीट्यूड इंसुरमटेबल' है. इसे भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. 

वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पर जो पुल तैयार किया है, उसमें सेना की गाड़ियां फर्राटा दौड़ रही हैं. सेना के भारी से भारी वाहन उस पुल पर आसानी से आना-जाना कर पा रहे हैं. पुल निर्माण का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत
चीन सीमा से सटे लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा सिंधु नदी में बनाये गये पुल से जवानों का काफी फायदा होगा. भारतीय सीमा पर चीनी सेना की गतिविधि हमेशा जारी रहती है. वैसे में भारतीय सेना ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है.

सेना प्रमुख ने लद्दाख में उड़ाया अपाचे हेलीकॉप्टर
सेना प्रमुख मनोज पांडे ने लद्दाख के दो दिवसीय दौरे में भारतीय सेना की ताकत अपाचे हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी. इस दौरान उन्हें अपाचे हेलिकॉप्टर की विशेषताओं से परिचित कराया गया और इसकी क्षमताओं और भूमिकाओं के बारे में जानकारी दी गई.

सेना प्रमुख ने किया का लद्दाख का दौरा
लद्दाख के गोगरा-हॉटस्प्रिंग इलाके से भारतीय और चीनी सेना के पीछे हटना शुरू करने के दो दिन बाद थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में समग्र सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की. जनरल पांडे क्षेत्र में तैनात अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत के अलावा पर्वत प्रहार सैन्य अभ्यास का भी गवाह बने. इस अभ्यास में तोप और अन्य प्रमुख हथियार प्रणालियों की परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया.

Advertisement

चीन सीमा पर भारतीय सेना की तैयारियों के बारे में सेना प्रमुख ने लिया जायजा
जनरल पांडे को भारतीय सेना की युद्ध की समग्र तैयारियों के अलावा भारत और चीन के सैनिकों के गोगरा-हॉटस्प्रिंग इलाके से हटने की जानकारी भी दी गई. लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जनरल पांडे को पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से दोनों पक्षों की सेना के वापस हटने सहित समग्र सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया.

 ये भी पढ़ें: 

पुणे में भारी बारिश के बाद पानी में डूबे वाहन, घरों में भरा पानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi-Prashant Kishor के बीच मुलाकात, क्या हुई बात? | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article