Video: मध्यप्रदेश में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले 2 गुट आपस में भिड़े, दोनों तरफ से हुई फायरिंग

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, यहां सेना की भर्ती के लिए तैयारी करने वाले दो गुटों के बीच जमकर लाठियां, पत्थर और गोलियां चलने की बात सामने आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मुरैना:

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, यहां सेना की भर्ती के लिए तैयारी करने वाले दो गुटों के बीच जमकर लाठियां, पत्थर और गोलियां चलने की बात सामने आ रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गुटों के युवक कैसे एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं  हो पाया है कि आखिर किस वजह से दोनों गुटों के बीच आपसी झड़प शुरू हुई. पुलिस फिलहाल इस घटना को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वायरल हो रहे वीडियो में दोनों गुटों के बीच गोलियां चलने की भी आवाज हो रही है. बता दें कि ये सभी युवा सेना की अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए तैयारी करने के लिए इस मैदान में इकट्ठा होते हैं. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ अन्य चश्मीदीदों से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder: Chandan Mishra के 6 हत्यारों की गिरफ्तारी, West Bengal में मिले Murderers-सूत्र |Bihar
Topics mentioned in this article