केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज यानी मंगलवार सुबह कटरा में वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में पूजा-अर्चना की. गृह मंत्री सांझीछत हेलीपैड के रास्ते कटरा मंदिर पहुंचे. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे. केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह वैष्णो देवी मंदिर में यह पहली यात्रा है.
मंदिर से दर्शन करने के बाद शाह राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जो वैष्णो देवी मंदिर से लगभग डेढ़ घंटे की दूरी पर है. शाह यहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और जम्मू में कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
इसके बाद शाह राजौरी में जनसभा करेंगे और जम्मू के रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वह कश्मीर घाटी जाने से पहले यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शाम को, गृह मंत्री क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के संबंध में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे.
कल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होगी बैठक
बुधवार (5 अक्टूबर) को शाह श्रीनगर में राजभवन में होने वाली एक बैठक में जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. एलजी मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारी कल सुबह 10 बजे शुरू होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे. मंत्री बाद में यहां बारामूला में लगभग 11.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा को समाप्त करने से पहले, श्री शाह लगभग 3.30 बजे श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और आधारशिला भी रखेंगे.
ये भी पढ़ें :
- यूक्रेनी सेना ने रूसी क्षेत्र में किया प्रवेश, युद्ध शुरू होने के बाद की सबसे बड़ी सफलता
- जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या, पुलिस को घरेलू सहायक पर शक
- VIDEO: एनडीटीवी के ड्रोन कैमरे से इंडिया गेट से भी ऊंचा दिखा दिल्ली का लैंडफिल
Video: गृहमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट