Video : शिमला में कुछ ही सेकेंड में यूं ढह गई पांच मंजिला इमारत

इस घटना का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ ही क्षणों में इमारत गिर जाती है, जिसके कारण धूल का गुबार छा जाता है.

Advertisement
Read Time: 10 mins

इमारत गिरने से उसके सामने से गुजरने वाली एक सड़क आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई.

शिमला:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) में शनिवार को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई. इस घटना का 15 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि गनीमत रही कि इमारत के ढहने के बावजूद किसी को भी चोट नहीं पहुंची हैं. हादसे से पहले ही सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था और इमारत का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. 

यह घटना मराहवाग गांव में 16 माइल पर दोपहर करीब 12 बजे हुई. अधिकारियों ने बताया कि राजकुमार नामक व्यक्ति का घर धंस रहा था और इमारत के आधार स्तंभों में दरारें आ गई थीं. 

इस घटना का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ ही क्षणों में इमारत गिर जाती है, जिसके कारण धूल का गुबार छा जाता है. अधिकारियों ने जान-माल के किसी भी नुकसान को रोकने के लिए इमारत को पहले ही खाली करा लिया था. 

इमारत गिरने से सड़क भी हुई क्षतिग्रस्‍त 

अधिकारियों ने बताया कि धामी में सरकारी डिग्री कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क इमारत गिरने के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे यातायात बाधित हो गया. 

खुदाई के कारण ढह गई इमारत!

उप-संभागीय मजिस्ट्रेट (ग्रामीण) निशांत ने बताया कि इस घर के ऊपर पहाड़ी इलाके में खुदाई के काम के कारण यह इमारत ढह गई. उन्होंने बताया कि गिरी हुई इमारत के ऊपर वाले क्षेत्र में दिनेश कुमार नाम का व्यक्ति अपना घर बना रहा है.

ये भी पढ़ें :

* लोकसभा चुनाव में हार देख हिमाचल कांग्रेस ने अब राम का नाम लेना शुरू कर दिया है: BJP
* हिमाचल : जल संकट दूर करने के लिए युवाओं की अनोखी पहल, YouTube देखकर बना रहे ग्लेशियर
* हिमाचल में अल नीनो का असर! उत्तर पश्विम में बर्फ की कमी से पड़ रही शुष्क सर्दी

Advertisement