एक धड़कते हुए दिल (Live heart) को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से महज चार मिनट में एक टॉप प्राइवेट हास्पिटल तक पहुंचा दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic police) ने रिकॉर्ड समय में हार्ट को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया था. पुलिस ने कहा कि लाइव हार्ट को एम्स से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) ले जाया जाना था, जो कि 5.5 किलोमीटर की दूरी पर है. उन्होंने दावा किया कि दिल 4.25 मिनट में फोर्टिस पहुंच गया.
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने तेजी से गुजरने के लिए एंबुलेंस को एस्कॉर्ट किया और रास्ता भी खाली रखा. ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर ग्रीन कॉरिडोर से गुजरते हुए एम्बुलेंस का एक वीडियो साझा किया.
ट्वीट में लिखा- "इसे दिल के लिए, दिल से किया."
एम्स से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के फोर्टिस अस्पताल तक की दूरी को तय करने में आम तौर पर 13 से 15 मिनट का समय लगता है.
एम्स में एक 55 वर्षीय महिला का यह हार्ट एक 19 वर्षीय युवक को दिया गया था. युवक की हार्ट ट्रांसप्लांटेशन के लिए सर्जरी हुई है.
यह युवक पिछले डेढ़ साल से हार्ट संबंधी समस्या से पीड़ित था. डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत गंभीर हो गई थी और वह दवाओं के आधार पर जीवन जी रहा था.
एक पिता ने अपने बुझते चिराग से किया कई घरों को रौशन