VIDEO: दिल्ली पुलिस ने धड़कता हुआ दिल 4 मिनट में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंचाया

पुलिस ने कहा कि हार्ट को एम्स से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के फोर्टिस अस्पताल ले जाया जाना था, जो कि 5.5 किलोमीटर की दूरी पर है, उन्होंने दावा किया कि दिल 4.25 मिनट में फोर्टिस पहुंच गया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एंबुलेंस को एस्कॉर्ट करके एम्स से फोर्टिस अस्पताल तक ले गई.
नई दिल्ली:

एक धड़कते हुए दिल (Live heart) को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से महज चार मिनट में एक टॉप प्राइवेट हास्पिटल तक पहुंचा दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic police) ने रिकॉर्ड समय में हार्ट को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया था. पुलिस ने कहा कि लाइव हार्ट को एम्स से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) ले जाया जाना था, जो कि 5.5 किलोमीटर की दूरी पर है. उन्होंने दावा किया कि दिल 4.25 मिनट में फोर्टिस पहुंच गया.

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने तेजी से गुजरने के लिए एंबुलेंस को एस्कॉर्ट किया और रास्ता भी खाली रखा. ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर ग्रीन कॉरिडोर से गुजरते हुए एम्बुलेंस का एक वीडियो साझा किया.

ट्वीट में लिखा-  "इसे दिल के लिए, दिल से किया." 

Advertisement

एम्स से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के फोर्टिस अस्पताल तक की दूरी को तय करने में आम तौर पर 13 से 15 मिनट का समय लगता है.

Advertisement

एम्स में एक 55 वर्षीय महिला का यह हार्ट एक 19 वर्षीय युवक को दिया गया था. युवक की हार्ट ट्रांसप्लांटेशन के लिए सर्जरी हुई है.

Advertisement

यह युवक पिछले डेढ़ साल से हार्ट संबंधी समस्या से पीड़ित था. डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत गंभीर हो गई थी और वह दवाओं के आधार पर जीवन जी रहा था.

Advertisement

एक पिता ने अपने बुझते चिराग से किया कई घरों को रौशन

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav को एक इंटरव्यू में टोकने से जुड़ा केस, सपा के प्रवक्ता Manoj Yadav समेत कई पर FIR