दक्षिण दिल्ली में BMW ने खड़े वाहन को मारी टक्कर, 4 पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार को एक महिला चला रही थी. बीएमडब्ल्यू कार ने खड़ी मारुति सियाज कार को पीछे से टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीएमडब्ल्यू कार ने खड़ी मारुति सियाज कार को पीछे से टक्कर मार दी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घायल लोगों को AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति सियाज ने चार लोगों को टक्कर मार दी
कार लगभग 100-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी
नई दिल्‍ली:

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-2 इलाके में रविवार रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने खड़ी गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण चार पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

एक्‍सीडेंट को लेकर पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा, "घायलों की पहचान यशवंत नलवाडे (58), देवराज मधुकर (50), मनोहर (62) और नितिन के रूप में हुई है. वे रात को खाना खाने के बाद टहल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है." उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार को एक महिला चला रही थी। चौधरी ने कहा कि इस बीएमडब्ल्यू कार ने खड़ी मारुति सियाज कार को पीछे से टक्कर मार दी.

अधिकारी ने कहा, "टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति सियाज ने चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए." उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी है.अधिकारी ने बताया कि खड़े वाहन के अंदर कोई नहीं था.

लोकल रेजिडेंट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दुर्घटना में शामिल दो कारों को दिखाया गया है. उन्‍होंने बताया, "कार (बीएमडब्ल्यू) कॉलोनी के अंदर लगभग 100-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी, जब वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चार लोग घायल हो गए हैं. हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे."

ये भी पढ़ें :- 
नशे में धुत यात्री ने चालक दल के साथ बदसलूकी की, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हुआ अरेस्ट
इम्फाल एयरपोर्ट पर UFO की ख़बर के बाद रवाना किए गए राफेल लड़ाकू विमान

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu, Srinagar, Firozpur, Pathankot में सुनी गई धमाकों की आवाजें
Topics mentioned in this article