Videos : धू-धू कर जलता दिखा हेलिकॉप्टर, भीषण आग के बीच राहत कार्य में जुटे लोग

IAF Helicopter Crash : एयर फोर्स ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CDS Bipin Rawat Chopper Crash : पानी से आग बुझाते लोग

भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर ( Army Chopper ) बुधवार को तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि इस हेलीकॉप्‍टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य थे. एयर फोर्स ने एक ट्वीट किया है कि IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. एयर फोर्स ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.  हेलिकॉप्टर में सवार लोगों में जनरल रावत की पत्नी भी शामिल थीं. 

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से बचाव कार्यों संबंधी वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि मलबे से आग की लपटे निकल रही हैं. पेड़ों की टहनियां टूटी हैं. वहीं कुछ लोग पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

CDS जनरल बिपिन रावत का चॉपर तमिलनाडु में क्रैश, कुल 14 लोग थे सवार

घटनास्थल से कुछ जले हुए शव बरामद किए गए हैं.  बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर संसद को जानकारी देंगे. सूत्रों ने कहा कि सिंह पहले ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दे चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ऐसा क्या हुआ कि South Korea के लड़ाकू विमान ने अपने ही लोगों पर गिरा दिए Bomb | NDTV Duniya