उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे

संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष संध्या पुरेचा ने कहा कि यह पुरस्कार प्रदर्शनकारी कला के क्षेत्र के कलाकारों के साथ ही शिक्षकों और शोधार्थियों को दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को प्रदर्शनकारी कला के क्षेत्र में 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे. यह पुरस्कार 75 वर्ष से अधिक की आयु के भारतीय कलाकारों को दिया जाएगा, जिन्हें अभी तक अपने करियर में कोई राष्ट्रीय सम्मान प्रदान नहीं किया गया है.

संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष संध्या पुरेचा ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पुरस्कार प्रदर्शनकारी कला के क्षेत्र के कलाकारों के साथ ही शिक्षकों और शोधार्थियों को दिया जाएगा.

जिन लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा उनमें जम्मू कश्मीर से कृशेन लांगू (थिएटर और संगीत), गोवा से जॉन क्लारो फर्नांडीज (नाटक लेखन), झारखंड से महाबीर नायक (लोक संगीत और नृत्य) और लद्दाख से शेरिंग स्तानजिन (लोक संगीत) शामिल हैं.

सूची में आंध्र प्रदेश से तीन कलाकार, अरुणाचल प्रदेश से दो और महाराष्ट्र से छह कलाकार भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश, गुजरात से तीन और पंजाब तथा दिल्ली से भी दो-दो लोगों का भी चयन किया गया है.

बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के चार-चार कलाकारों, जबकि असम और राजस्थान के पांच-पांच कलाकारों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की धनराशि के अलावा एक तामपत्र और अंगवस्त्रम दिया जाएगा.

पुरस्कार समारोह के बाद अकादमी परिसर में 16 से 20 सितंबर तक चार दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest