एक्सप्रेसवे पर पड़ा रहा महिला का शव
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक महिला का शव सड़क पर कई देर तक पड़ा रहा और इस दौरान कई वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे. ये घटना रविवार की है. वाहनों ने शव को इस कदर कुचल दिया कि सड़क के चारों ओर शव के अंग बिखर गए. घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सड़क पर क्षत-विक्षत शरीर और चारों ओर कटे हुए अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे.
पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका की शिनाख्त नहीं हुई है. यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस के आने से पहले शव कितनी देर तक एक्सप्रेसवे पर पड़ा रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. ये मामला फतेहाबाद थाने का है.
ये भी पढ़ें- शख्स ने पत्नी की हत्या की, 4 दिन तक घर में रखा शव फिर पड़ोसियों से कहा "पुलिस को बुलाओ"
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?