आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, जानिए महंगा होने के पीछे क्या है असली वजह

सब्जियों के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसका पहला और बड़ा कारण डीजल के दामों में इजाफे के कारण देखने को मिल रहा है. साथ ही बारिश भी एक कारण है, जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डीजल के दामों में बढ़ोतरी और बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.
नई दिल्ली:

देश में पिछले कुछ समय से सब्जियों के दाम (Vegetables Price)आसमान पर हैं. हर सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं प्याज के दाम भी आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. प्याज की प्रति किलो कीमत 60-80 रुपये तक पहुंच चुकी है. यह सिर्फ बानगी भर है. सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा (Vegetables Price Hike) हो रहा है. दिल्ली की ओखला मंडी में जब एनडीटीवी ने पड़ताल की तो सब्जियों के बढ़ते दामों के पीछे की असल वजह सामने आई है. 

सब्जियों के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसका पहला और बड़ा कारण डीजल के दामों में इजाफे के कारण देखने को मिल रहा है. डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है और इन दिनों सब्जियों के दाम बढ़ने का कारण है. इसके साथ ही बारिश भी एक कारण है, जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. बारिश के कारण सब्जियों को नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते भी दामों में इजाफा हुआ है. 

ओखला मंडी में रेट

टमाटर पहले 25-30 रुपये किलो,अब 60 रुपये किलो

आलू पहले 12-14 अब 20-25

प्याज पहले 16-20 अब 44-50

भिंडी पहले 15-16 अब 30-40

बैगन पहले 15-20 अब 30-40

गाजर पहले 20-25 अब 50-60

घीया पहले 15-16 अब 30-40

देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 105.84 रुपये और डीजल के दाम 94.57 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुके हैं.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* पाकिस्तान में भी महंगाई की आग, LPG गैस प्रतिकिलो 43.96 रुपये महंगा, आलू-टमाटर थाली से दूर
* सरकारी आंकड़ों में कम हुई महंगाई, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और...
* विकास को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंडिंग और महंगाई चिंता का विषय: IMF की गीता गोपीनाथ

Advertisement

बेंगलुरु में आसमान पर सब्जियों के दाम, इसलिए कीमतों में आया उछाल

Featured Video Of The Day
Ghazipur Border पर लंबा जाम, Rahul Gandhi के काफिले को रोकने के बाद Congress कार्यकर्ता भी जुटे