प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने 16 जुलाई को जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था, वह पांच दिन में ही जगह-जगह से धंस गया है. चंद दिनों में ही एक्सप्रेसवे के यह हाल देखकर लोग हैरान और गुस्से में है. विकास के मामले में लगभग उपेक्षित बुंदेलखंड को नई पहचान दिलाने के लिए इस एक्सप्रेस-वे को बनाया गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर इटावा के कुदरेल में मिलता है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक्सप्रेसवे के निर्माणकार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं . पिछले कुछ समय से यूपी और केंद्र में अपनी ही सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए वरुण ने ट्वीट किया, "15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं. इस प्रोजेक्ट के मुखिया, संबंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी."
बताया जा रहा है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, किलोमीटर क्रमांक 195 किलोमीटर पर छिरिया सलेमपुर के पास धंस गया है, जिस कारण बीती रात्रि दो कारें और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं. राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया. इसके अलावा औरेया जिले में अजीतमल के पास भी एक्सप्रेसवे क्षतिग्रस्त हुआ है. उद्घाटन के महज 5 दिन बाद ही एक्सप्रेसवे के इस तरह जगह-जगह धंसनेने के कारण गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वही प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप है.
* विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, बिल गेट्स को छोड़ा पीछे, मस्क अब भी शीर्ष पर
* "बहुत जल्द लौटेंगे..." : फैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर की रिहाई पर बोले उनके सहयोगी
* नूपुर शर्मा की हत्या की साज़िश के पीछे पाकिस्तानी संगठन, सीमापार से भेजा आतंकी गिरफ्तार
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जगह-जगह से धंसा, 5 दिन पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन