'कृषि नीति पर पुनर्चिंतन की जरूरत' : किसान के फसल जलाने के VIDEO पर बोले वरुण गांधी

वरूण गांधी ने शनिवार को एक किसान का वीडियो ट्वीट किया. जिसमें किसान ने 15 दिन तक भी धान की फसल नहीं खरीदे जाने पर उसमें आग लगा दी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के मुद्दे को उठा रहे हैं.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) लगातार किसानों के मुद्दे को उठा रहे हैं. उन्होंने तीन कृषि कानूनों को विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) का मुद्दा और लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) घटना के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को उठाया है. इस बीच उन्होंने कहा है कि कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी जरूरत है. उन्होंने शनिवार को लखीमपुर खीरी के एक किसान का वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें किसान ने 15 दिन तक भी धान की फसल नहीं खरीदे जाने पर उसमें आग लगा दी. 

वरुण गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश के किसान श्री समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी। इस व्यवस्था ने किसानों को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।'

धान न खरीदे जाने से बिफरे BJP नेता ने कहा-जनता चुनाव में सबक सिखाएगी, प्रियंका व वरुण गांधी ने उठाया मुद्दा

उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. मैंने कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, लेकिन कई ऐसे भी नेता हैं जो पुलिस, खनन आदि से पैसे लेते हैं. मैंने न तो सांसद की सैलरी ली और न ही सरकारी घर. जनता ने मुझे उनके उत्थान और उनकी समस्याओं को उठाने के लिए चुना है, ना की मेरी उत्थान के लिए. 

Advertisement

बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों की धान की फसल न खरीदे जाने का मामला लगातार उठ रहा है. हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अनुराग बाजपेयी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वो पिछले 6 दिन से धान की ट्राली लेकर सरकारी खरीद केंद्र पर खड़े हैं, लेकिन उनका धान नहीं खरीदा जा रहा. अगर यही हाल रहा तो चुनाव में जनता सरकार को सबक सिखा देगी. अगर बीजेपी नेता का ये हाल है तो आम आदमी का क्या होगा.

लखीमपुर खीरी पर बयानबाजी की गाज, BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए गए मेनका और वरुण गांधी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?
Topics mentioned in this article