सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वडोदरा नाव दुर्घटना मामला, जांच के लिए SIT गठित करने की मांग 

मोरबी पुल हादसा पीड़ित संघ ने अपनी याचिका में कहा कि गुजरात और पूरे देश में ऐसे हादसे जारी हैं. संघ ने कहा कि कोर्ट इनकी रोकथाम पर सुझाव देने के लिए विशेषज्ञ कमेटी बनाए. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मोरबी पुल हादसा पीड़ित संघ ने हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

गुजरात के वडोदरा में नाव दुर्घटना (Vadodara Boat Accident) में 14 बच्‍चों सहित 16 लोगों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहुंच गया है. मोरबी पुल हादसा पीड़ित संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में हादसे की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की गई है. बता दें कि गुजरात के वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित हरनी झील में गुरुवार को एक नाव पलटने से उसमें सवार लोगों में से 16 की मौत हो गई थी. इसमें 14 छात्र और दो शिक्षक शामिल हैं.

मोरबी पुल हादसा पीड़ित संघ ने अपनी याचिका में कहा कि गुजरात और पूरे देश में ऐसे हादसे जारी हैं. साथ ही संघ ने कोर्ट से इनकी रोकथाम पर सुझाव देने के लिए विशेषज्ञ कमेटी बनाने का आग्रह किया है. 

संघ की ओर से दाखिल याचिका में सुप्रीम कोर्ट से ऐसी घटनाओं की हाईकोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच का आदेश देने की भी मांग की गई है. 

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया था दुख 

गुजरात के गृह राज्‍य मंत्री सांघवी ने कहा था कि हमें पता चला है कि केवल 10 छात्र ही लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जो साबित करता है कि इसमें आयोजकों की गलती है. सांघवी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्‍य लोगों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था. 

ये भी पढ़ें :

* वडोदरा में बड़ा हादसा : झील में पलटी नाव, 12 छात्रों और 2 टीचर्स की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
* तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के दौरों के लिए वाहन लेने वाली कांग्रेस को एक करोड़ रुपये देने का निर्देश
* अवमानना मामला: सुप्रीम कोर्ट ने वकील को छह माह की जेल की सजा को ‘उचित' बताया

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में