देश में अब तक Covid-19 रोधी टीके की 58.82 करोड़ खुराकें दी गयी : सरकार

देश की जोखिम वाली आबादी की रक्षा के लिए एक औजार के तौर पर टीकाकरण अभियान की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है और उच्च स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है. 

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

देश में सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके (Coronavirus vaccination) की 56,10,116 खुराक दिए जाने के साथ अब तक 58.82 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. शाम सात बजे तक एक अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के 220वें दिन (23 अगस्त) को 39,62,091 लोगों को पहली खुराक और 16,48,025 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. सोमवार के लिए अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार हो जाएगी. मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश की जोखिम वाली आबादी की रक्षा के लिए एक औजार के तौर पर टीकाकरण अभियान की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है और उच्च स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है. 

छत्तीसगढ़ : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके विमान यात्रियों की नहीं होगी RT-PCR जांच

वहीं, कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को पिछले 24 घंटे में 25,072 नए केस सामने आए जो कि पिछले 160 दिनों में सबसे कम नए केस है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.63% हो गई है. जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा होगा. पिछले 24 घंटे में 44,157 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,16,80,626 लोग ठीक है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94% पर है जो कि 28 दिन से लगातार 3% से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.91% है जो कि पिछले 59 दिनों से  3% से नीचे है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केवल 17 नए केस, लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एक भी मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार तीसरे दिन एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कुल 25,079 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं, रविवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 0.04 फीसदी पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 398 हो गई है, जो कि इस पूरे साल में सबसे कम है, इनमें से 129 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 

Advertisement

वैक्सीनेट इंडिया: जानिए- कोविड से ठीक होने के बाद, कितने दिनों बाद लगाएं टीका

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anti Naxal Operation: Narayanpur-Dantewada Border पर नक्सलियों का सफाया, शाह-साय के बीच हुई ये बात