भीषण बाढ़ से तबाह हुए उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में जारी बचाव अभियान ने मौसम सुधरने के साथ ही रफतार पकड़ी और जिले में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए 270 से अधिक लोगों को वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया. सेना ने कहा कि 50 से अधिक लोग और एक जूनियर कमीशन ऑफिसर समेत नौ सैन्यकर्मी अब भी लापता हैं. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि लापता लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है. जीवित लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान में एनडीआरएफ के 69 बचावकर्मियों, दो खोजी कुत्तों और पशु-चिकित्सकों की एक टीम भी शामिल हो गयी है.
Dharali Flash Floods Live Updates:-
Uttarkashi Cloudburst LIVE: वैली ब्रिज बनाने की मशक्कत जारी, जी-जान से जुटी टीमें
धराली को सड़क के रास्ते से जोड़ने के लिए वैली ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है. इस वक्त तमाम टीमें पूरी जी-जान से जुटी है. गंगनानी से 03 किलोमीटर आगे पुल के टूटने के कारण सड़क अवरुद्ध है. कल एसडीआरएफ की टीम ने रस्सियों के सहारे स्टील के तारों का उपयोग करके नदी पार करके पुल का ढांचा रखा, ताकि बीआरओ पुल निर्माण कार्य शुरू कर सके. आज टीम ने बीआरओ और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों और श्रमिकों को रस्सी के सहारे सड़क से नीचे उतारा और सुरक्षित नदी पार कराई. एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बचाव और सहायता कार्य कर रही हैं.
Uttarkashi Cloudburst LIVE: वैली ब्रिज बनाने के काम में आई तेजी
गंगनानी के पास लिमचा गाड़ पुल के ढहने के कारण अवरुद्ध गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है. हर्षिल और धराली के आपदाग्रस्त स्थलों पर सड़क साफ़ करने के साथ-साथ सोनगाड़ और डबरानी के पास भागीरथी नदी द्वारा किए गए कटाव को दूर करने के प्रयास चल रहे हैं.
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: हर्षिल में चल रहे बचाव अभियान में आई तेजी
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: सेना और वायुसेना ने हर्षिल में चल रहे बचाव अभियान को तेज कर दिया है.
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: उत्तरकाशी से धराली तक पहुंचने में 5 बड़ी बाधाएं
उत्तरकाशी से धराली तक पहुंचने में 5 बड़ी बाधाएं है, चार बड़े भूस्खलन से सड़कें ख़त्म हो गई और अब यहां पहुंचने के लिए पुल बनाना सबसे बड़ी चुनौती है.
तीन बड़ी बाधाएं पापड़गाड, भटवाड़ी और मनेरी से दो किमी आगे अस्थाई सड़कें बना दी गई हैं. यहां से तीन किमी दूर गंगवानी में लोहे का पुल बनाने का काम शुरु हो चुका है.
फिर अंतिम बाधा गंगावानी के दस किमी दूर एक अस्थाई सड़क बनाना है. इनमें से 5 से तीन जगहों पर BRO ने अस्थाई रोड बना ली है लेकिन उनमें भी कई चुनौतियां है.
धराली तक पहुंचने के दो बड़ी चुनौती बाक़ी है, सबसे पहली गंगवानी में लोहे का पुल बनाना फिर गंगवानी और हार्दिक के बीच भी एक जगह सड़क बह गई, उसे बनाना भी चुनौती
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: धराली में मरने वालों की संख्या 7 तक पहुंची
धराली की तबाही में मरने वालों की संख्या 7 तक पहुंच चुकी है. फिलहाल युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चल रहा है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द बचाया जा सके
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: जोरों पर चल रहा रेस्क्यू
भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ लोगों के साथ मिलकर, बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र धराली और हर्षिल में बड़े पैमाने पर बचाव और राहत काम में जुटी है.
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: सेना के सैटेलाइट और रेडियो रिले कम्यूनिकेशन से लोगों ने अपने घर पर किया फोन
सेना ने कल सैटेलाइट और रेडियो रिले कम्यूनिकेशन को स्थापित, जिससे फंसे हुए नागरिक इंटरनेट के माध्यम से अपने परिवारों को कॉल कर पाए. इंजीनियर रेजिमेंट महत्वपूर्ण निर्माण कार्य भी कर रही है. धराली और मुखवा गांव के बीच भागीरथी नदी पर एक पैदल पुल का निर्माण किया गया है.
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: 50 से अधिक लोग लापता
सेना ने कहा कि 50 से अधिक लोग और एक जूनियर कमीशन ऑफिसर समेत नौ सैन्यकर्मी अब भी लापता हैं. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि लापता लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है. अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी. बचाव दलों ने बुधवार को दो शव बरामद किए थे लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये उन्हीं चार व्यक्तियों में से ही किसी के हैं.
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: उत्तरकाशी में 274 लोगों को निकाला गया
भीषण बाढ़ से तबाह हुए उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में जारी बचाव अभियान ने बृहस्पतिवार को मौसम सुधरने के साथ ही रफतार पकड़ी और जिले में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए 270 से अधिक लोगों को वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया.