उत्तराखंड: कांग्रेस में शामिल होंगे हरक सिंह या नहीं? आज हो सकता है फैसला

हरक सिंह रावत को रविवार को उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बर्खास्त करने के साथ ही भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के संदर्भ में आज हो सकता है फैसला.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के संदर्भ में सोमवार को कोई न कोई फैसला होने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. रावत को रविवार को उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बर्खास्त करने के साथ ही भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल करने को लेकर फैसला जल्द हो सकता है और संभावना है कि सोमवार को ही इस बारे में निर्णय हो जाएगा. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टी ने फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन सोमवार को दोपहर या शाम तक कोई न कोई फैसला हो सकता है.''

उधर, इस बारे में पूछे जाने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, ‘‘हरक सिंह रावत को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है. पार्टी में आगे जो भी फैसला होगा, वह सामूहिक होगा.''

हरक सिंह रावत को 'मंत्री' पद से क्यों किया बर्खास्त? उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने बताई वजह

सूत्रों के मुताबिक, हरक सिंह रावत पिछले कुछ समय से कांग्रेस के कुछ नेताओं के लगातार संपर्क में हैं और वह अपने अलावा अपने कुछ समर्थकों के लिए भी टिकट चाहते हैं.

Advertisement

कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, ‘‘हरक सिंह रावत अपने एक या दो समर्थक विधायकों और पुत्रवधू के लिए टिकट चाहते हैं, लेकिन पार्टी उत्तराखंड की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावना के अनुसार ही कोई फैसला करेगी.''

Advertisement

'उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत सरकार आ रही', कैबिनेट और BJP से निकाले जाने के बाद बोले हरक रावत

Advertisement

पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत पहले कई वर्षों तक कांग्रेस में थे. पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले वह भाजपा में शामिल हुए थे.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?