चंपावत, पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा तीन दिन तक रहेगी सील, यह है कारण...

सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान सीमा पर एसएसबी सहित नियमित पुलिस भी कड़ी निगरानी रखेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
चंपावत:

उत्तराखंड के चंपावत और पिथौरागढ़ जिले से लगी नेपाल सीमा तीन दिन तक सील रहेगी और इस दौरान दोनों देशों के बीच आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल में प्रतिनिधि सभा सदस्य एवं प्रदेश सभा सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते गुरुवार मध्यरात्रि से 20 नवंबर की मध्यरात्रि तक चंपावत जिले से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी और इस दौरान दोनों देशों के बीच आवागमन बंद रहेगा.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान सीमा पर एसएसबी सहित नियमित पुलिस भी कड़ी निगरानी रखेगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चंपावत की तरह ही पिथौरागढ़ जिले में भी भारत-नेपाल सीमा भी 17 से 20 नवंबर तक सील रहेगी.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | महागठबंधन में जारी है 'महासंग्राम', किन-किन सीटों पर आमने-सामने | Bihar Elections
Topics mentioned in this article