प्रतीकात्मक फोटो.
देहरादून:
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को एक कार खाई में गिर गई जिससे दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के उप निरीक्षक राजेश जोशी ने बताया कि दुर्घटना शेरगढ़ रोड पर हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान जयंत सिंह (65), सीमा (36), अनीता (32) और उसके 10 वर्षीय बेटे समर के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि शवों को खाई से निकाल लिया गया है. दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जोशी ने बताया कि कार में सवार सभी यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेरीनाग से लौट रहे थे. वे लोग डोरियाल और कफलीगर गांव के रहने वाले हैं.
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला