उत्तर प्रदेश: बिजनौर में बस की टक्कर से बाइक सवार मां और दो बच्चों की मौत, पिता गंभीर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अज्ञात रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार मां और दो अबोध बच्चों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
बिजनौर:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं बच्चों के पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. हादसा उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में हुआ. जहां पर अज्ञात रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार मां और दो अबोध बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

जिला पुलिस कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार रात बिजनौर-नजीबाबाद मार्ग पर दुर्घटना हुई. स्वाहेडी गांव से पत्नी नीतू (35) और बेटी खुशी (3) तथा पांच माह के पुत्र दक्ष के साथ बाइक से नजीबाबाद की ओर जा रहे थी. 

UP: स्टेशनरी लदे ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, हो गई चकनाचूर, 5 की मौत; एक की हालत गंभीर

इसी दौरान सोनू की बाइक में पेपर मिल के सामने बस ने टक्कर मार दी. बस बाइक के पीछे से आ रही थी. 

पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना मे नीतू और खुशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनू और दक्ष को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान दक्ष की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight