यूपी में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने गई नाबालिग से पुलिस थाने में रेप, SHO गिरफ्तार

Lalitpur Rape Case : ललितपुर के एसपी निखिल पाठक ने बताया कि हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

गैंगरेप की पीड़िता के साथ थाने में रेप (प्रतीकात्मक फोटो)

ललितपुर:

Lalitpur minor Rape Case: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक शर्मनाक वाकया सामने आया है, जिसमें सामूहिक गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची एक नाबालिग से थाने में भी कथित तौर पर बलात्कार किया गया. 13 साल की पीड़िता ने थाने के एसएचओ पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. इसके बाद एसएचओ  तिलकधारी सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. 13 वर्षीया किशोरी ने आरोप लगाया है कि पहले 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने थाने के अंदर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस स्टेशन के सभी अन्य पुलिसकर्मियों को पहले ही ड्यूटी से हटा दिया गया है. डीआईजी लेवल की जांच केस में हो रही है और उनसे 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है. 

ललितपुर के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि एसएचओ और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. बता दें कि पीड़िता ने इस पूरी घटना की शिकायत एसपी से की है, जिसके बाद ये कार्यवाई हुई है.पीड़िता का कहना है कि उसके साथ चार युवकों ने रेप किया, जिसकी शिकायत दर्ज कराने वो अपने एक रिश्तेदार के साथ पुलिस स्टेशन गई थी. बाद में आरोपी एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शिकायत के अनुसार, नाबालिग लड़की का 22 अप्रैल को चार युवकों ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के चंगुल से छूटकर जब पीड़िता थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो उसको न्याय देने की जगह उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. आरोप है कि वहां मौजूद थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित ने अपनी आपबीती एसपी को सुनाई जिसके बाद कार्रवाई की गई. 

Advertisement

ललितपुर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में एसएचओ और अन्य के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाए हैं. ललितपुर के एसपी निखिल पाठक ने बताया कि हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं. एसएचओ निलंबित है और वह एक अपराधी है. इसलिए हमने उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया और उसे पकड़ा. एक एनजीओ लड़की को उनके कार्यालय में लेकर गई. इसके बाद लड़की ने सारी बातें बताईं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-"भाषा अनेक, भाव एक" : डेनमार्क में भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

Topics mentioned in this article