उत्तर प्रदेश में बंपर जीत के साथ एक बार फिर बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. भगवा दल ने अकेले 255 सीटों पर जीत हासिल की. सहयोगी दलों (अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी) की सीटें मिलाकर यह आंकड़ा 270 को पार कर गया. कई सीटों पर बीजेपी और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी नीत गठबंधन (रालोद समेत अन्य दल) के बीच कांटे का मुकाबला रहा. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, करीब 15 सीटों पर प्रत्याशियों की जीत हार का अंतर (मार्जिन) 1,000 वोट से भी कम रहा.
समाजवादी पार्टी ने वोटों की गिनती शुरू होने के बाद अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना केंद्रों पर डटे रहने को कहा था क्योंकि वोटों का अंतर कई सीटों पर काफी कम था. कई सीटों पर सपा तथा बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच टफ फाइट देखने को मिली. आंकड़ों के मुताबिक, कई सीटें ऐसी रहीं जिन पर जीत और हार का मार्जिन 5 हजार वोटों से भी कम रहा. कुछ पर तो यह अंतर 1,000 से 2,000 के बीच सिमट गया. कहीं बीजेपी तो कहीं विपक्ष के उम्मीदवार आगे रहे.
विधानसभा सीट --------- विजेता प्रत्याशी ------------ रनरअप ------------------- मार्जिन
बड़ौत कृष्णपाल मलिक (बीजेपी) जयवीर (रालोद) 315
बिलासपुर बलदेव औलख (बीजेपी) अमरजीत सिंह (सपा) 307
चांदपुर स्वामी ओमवेश (सपा) कमलेश सैनी (बीजेपी) 234
धामपुर अशोक राणा (बीजेपी) नईम उल हसन (सपा) 203
दिबियापुर प्रदीप यादव (सपा) लखन सिंह राजपूत (बीजेपी) 473
डुमरियागंज सैय्यदा खातून (सपा) राघवेंद्र प्रताप सिंह (बीजेपी) 771
इसौली मो. ताहिर खान (सपा) ओम प्रकाश पांडे (बीजेपी) 269
जसराना सचिन यादव (सपा) मानवेंद्र प्रताप सिंह (बीजेपी) 836
कटरा वीर विक्रम सिंह (बीजेपी) राजेश यादव (सपा) 357
कुर्सी सकेंद्र प्रताप (बीजेपी) राकेश वर्मा (सपा) 217
मुरादाबाद नगर रीतेश गुप्ता (बीजेपी) युसूफ अंसारी (सपा) 782
नाकुर मुकेश चौधरी (बीजेपी) धर्म सिंह सैनी (सपा) 315
नहटौर ओम प्रकाश (बीजेपी) मुंशीराम (सपा) 258
राम नगर फरीद महफूज़ (सपा) शरद अवस्थी (बीजेपी) 261
शाहगंज रमेश (निषाद पार्टी) शैलेंद्र यादव 719
- ये भी पढ़ें -
* यूपी चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, इसके बारे में यहां जाानिए सब कुछ
* यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने किया पराजित
* हारकर भी नहीं हारे अखिलेश! 2024 के लिए जला दिया उम्मीदों का दीया?
VIDEO: यूपी में 36 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार बीजेपी