UP : योगी कैबिनेट का होगा विस्तार, विधानसभा चुनावों से पहले साधे जा सकते हैं जातीय समीकरण

Yogi cabinet expansion: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी कैबिनेट का विस्तार होना अब लगभग तय माना जा रहा है. जितिन प्रसाद, संजय निषाद, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विद्यासागर सोनकर, एके शर्मा की चर्चा तेज.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Yogi cabinet expansion: यूपी में जल्द हो सकता है मंत्रिपरिषद का विस्तार. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. इस क्रम में भाजपा (BJP) ने यूपी में बड़ा फैसला लिया है. आने वाले दिनों में योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) का विस्तार होना अब लगभग तय हो गया है. योगी मंत्रीपरिषद विस्तार (Yogi cabinet expansion) को केंद्रीय आलाकमान ने हरी झंडी भी दे दी है. सूत्रों की मानें तो आने वाले कुछ ही दिनों में मंत्रिपरिषद का विस्तार हो सकता है. मंत्रि परिषद के इस विस्तार में खाली जगहों को भरा जाएगा. कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण कुछ मंत्रियों के निधन के बाद से कई पद रिक्त चल रहे हैं. फिलहाल सात मंत्री पद खाली हैं.

LG अनिल बैजल ने फिर ठुकराया ऑक्‍सीजन की कमी से हुई मौत की जांच के लिए समिति का प्रस्‍ताव : मनीष सिसोदिया

उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद विस्तार की अटकलें काफी दिनों से चल रही थीं. इन अटकलों पर कल साढ़े तीन घंटे चली भाजपा की बैठक के बाद विराम लग गया है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद के विस्तार का फैसला ले लिया गया है. बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल के बीच काफी देर तक चर्चा होती रही.

Advertisement

बता दें कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जातीय समीकरण को साधने के लिए मंत्रिपरिषद के विस्तार में अहम फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पांच से छह नए मंत्री बन सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के मौजूदा मंत्रिपरिषद में अभी 53 मंत्री हैं. अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि मौजूदा मंत्रियों के साथ छेड़छाड़ की संभावना ना के बराबर है.

Advertisement

तालिबान संकट के बीच सोमनाथ के कार्यक्रम में बोले PM मोदी, 'आतंक का साम्राज्‍य अस्‍थायी'

नए मंत्रियों में जितिन प्रसाद, संजय निषाद, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विद्यासागर सोनकर, एके शर्मा आदि के नामों की चर्चाएं जोरों पर हैं. ब्राह्मण, अति पिछड़े और अनुसूचित जाति से मंत्री बनाने की बातों ने जोर पकड़ा हुआ है. विधान परिषद की चार सीटों को भी भरा जाएगा. यहां मनोनयन के जरिए एमएलसी बनाए जाएंगे.

Advertisement

यूपी चुनाव पर चर्चा के लिए योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tihar Jail Hindi Podcast: Murder से Gang तक, Tihar के काले चिट्ठे सुनिए पूर्व जेलर Sunil Gupta से
Topics mentioned in this article