उत्तर प्रदेश: एटीएस ने पाकिस्तानी नागरिक समेत 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, जांच में जुटी एजेंसियां

गिरफ्तार लोगों की पहचान पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला मोहम्मद अल्ताफ बट, इस्लामाबाद का रहने वाला सैयद गजनफर और जम्मू कश्मीर का रहने वाला नासिर अली के रुप में हुई है. हैंडलर ने ही अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने की निर्देश दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोनौली बॉर्डर से दो पाकिस्तानी नागरिक समेत 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया मोहम्मद अल्ताफ बट हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है. जानकारी के अनुसार अल्ताफ बट मुजफ्फराबाद कैंप से असलहो की ट्रेनिंग लेकर हिजबुल के हैंडलर के संपर्क में काम कर रहा था.

गिरफ्तार लोगों की पहचान पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला मोहम्मद अल्ताफ बट, इस्लामाबाद का रहने वाला सैयद गजनफर और जम्मू कश्मीर का रहने वाला नासिर अली के रुप में हुई है. हैंडलर ने ही अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने की निर्देश दिया था.

नेपाल के काठमांडू में आईएसआई इसी का हैंडलर नासिर मिला, जिसने अल्ताफ बट के साथ और सैयद गजनफर को फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाए. पकड़ा गया तीसरा आरोपी नासिर अली आईएसआई एजेंट है.  नासिर अली की मदद से  ही ये तीनों भारत आए थे. फिलहाल  पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- 
भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग, इस वजह से हुआ नुकसान

Featured Video Of The Day
Ghazipur के लोगों ने अपने खर्चे पर बनाया 108 फीट लंबा ₹1 करोड़ का पुल! | NDTV India
Topics mentioned in this article