दुनिया भर के इन नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी

पोलैंड के प्रधान मंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, "आपने कई कठिन निर्णय लिए हैं, जिसकी बदौलत पोलैंड, अमेरिका और दुनिया सुरक्षित है और लोकतंत्र मजबूत हुआ है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को राष्‍ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. बाइडेन ने अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है. इसके साथ ही उन्‍होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नए उम्‍मीदवार के रूप में उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया है. इस फैसले के बाद दुनिया भर के नेताओं ने बाइडन के कार्यकाल की सराहना की, साथ ही साथ बाइडन को एक सच्चा नेता भी बताया.

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने जो बाइडन के कार्यकाल की सराहना की. उन्होंने कहा कि बाइडन के कार्यकाल में NATO काफी मजबूत हुआ है. हम उनका सम्मान करते हैं.

पोलैंड के प्रधान मंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, "आपने कई कठिन निर्णय लिए हैं, जिसकी बदौलत पोलैंड, अमेरिका और दुनिया सुरक्षित है और लोकतंत्र मजबूत हुआ है."


ब्रिटेन के प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के फैसले का सम्मान करते हुए कहा है कि उनका करियर बेहद शानदार रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को शुभकामनाएं भी दीं.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो बाइडन को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है- अमेरिका ने यूक्रेन का साथ दिया है. बाइडन ने हमारे हितों का ध्यान रखा है.

Advertisement

बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद ट्रंप ने ‘सीएनएन' से बातचीत में बाइडन को ‘‘अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति'' बताया. वहीं, प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष माइक जॉनसन ने राष्ट्रपति बाइडन से पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया.

Advertisement

रिपब्लिकन नेता जॉनसन ने कहा, ‘‘अगर जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं, तो वह राष्ट्रपति के रूप में सेवा में बने रहने के योग्य भी नहीं हैं. उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.'' ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट किया, ‘‘जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे.

वह निश्चित रूप से सेवा करने के योग्य नहीं हैं और कभी थे भी नहीं. उनके आस-पास के सभी लोग, जिनमें उनके डॉक्टर और मीडिया भी शामिल हैं, जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं, और वह कभी थे भी नहीं.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India