LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शने की अपील की

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

विज्ञापन
Read Time: 1 min

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपील की है कि रूसी सेना द्वारा “पूरी तरह से घिरे” हजारों यूक्रेनी सैनिकों की जान “बख्श दी जाए”. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन के साथ फोन पर यह अपील की. ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा  "हमने कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छी और उत्पादक चर्चा की, और इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि यह भयानक, खूनी युद्ध आखिरकार समाप्त हो सकता है - लेकिन, इस समय, हजारों यूक्रेनी सैनिक पूरी तरह से रूसी सेना से घिरे हुए हैं, और बहुत खराब और कमजोर स्थिति में हैं." ट्रंप ने आगे लिखा "मैंने राष्ट्रपति पुतिन से दृढ़ता से अनुरोध किया है कि उनकी जान बख्श दी जाए. यह एक भयानक नरसंहार होगा, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा गया है."

देश-दुनिया की तमाम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: मुर्दा बन BLA लड़ाकों को दिया चकमा, हाईजैक ट्रेन का ड्राइवर निकला जिंदा