पीएम मोदी के साथ फरवरी में पॉडकास्‍ट करेंगे अमेरिकी पॉडकास्‍टर लेक्‍स फ्रिडमैन, खुद दी जानकारी

लेक्स फ्रिडमैन अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और पॉडकास्टर हैं. उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्रों की कई ख्‍यातनाम हस्तियों का इंटरव्‍यू किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हाल ही में जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्‍ट में नजर आए थे. पीएम मोदी ने करीब दो घंटे के पॉडकास्‍ट में अपने जीवन, दर्शन, भारत की तरक्‍की सहित विभिन्‍न विषयों पर बात की थी और प्रेरणादायक कहानियां साझा की थी. इस पॉडकास्‍ट को बहुत पसंद किया गया था. अब पीएम मोदी लेक्‍स फ्रिडमैन के पॉडकास्‍ट में नजर आएंगे. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने रविवार को घोषणा की कि वह फरवरी के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्‍ट की मेजबानी करेंगे. 

लेक्स फ्रिडमैन ने इस बारे में एक्‍स पर जानकारी दी है. उन्‍होंने लिखा, मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 
फरवरी के अंत में एक पॉडकास्ट करूंगा. मैं कभी भी भारत नहीं गया हूं, इसलिए मैं इस यात्रा और यहां की जीवंत, ऐतिहासिक संस्कृति और इसके अद्भुत लोगों के विभिन्‍न पहलुओं का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं."

अमेरिकी कंप्‍यूटर वैज्ञानिक हैं फ्रिडमैन 

लेक्स फ्रिडमैन एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और एक पॉडकास्टर हैं. 2018 से लेक्स फ्रीडमैन पॉडकास्ट की मेजबानी कर रहे हैं. अपने पॉडकास्‍ट में उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्रों की कई ख्‍यातनाम हस्तियों का इंटरव्‍यू किया है. 

कई हस्तियों के साथ कर चुके हैं पॉडकास्‍ट

लेक्स फ्रिडमैन ने जिन प्रमुख हस्तियों का इंटरव्‍यू लिया है, उनमें स्‍पेसएक्‍स के संस्‍थापक एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित डोनाल्‍ड ट्रंप, फेसबुक के सह संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्‍की शामिल हैं.  

लेक्स फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्‍सक्राइबर हैं. 

Featured Video Of The Day
Abdullah Azam Khan News: आज़म खान का बड़ा कदम! UP की Politics में नया मोर्चा? | UP | Party Politics