अमेरिकी बलों ने अपने दूतावास के कर्मचारियों को सूडान से बाहर निकाला

सूडान की पैरामिलिटरी फोर्स (RSP) ने अमेरिकी डिप्लोमेट्स और उनके परिजनों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए अमेरिकी फोर्स (American Forces) के साथ कोऑर्डिनेट किया. सूडान में वहां की सेना और RSP के बीच लड़ाई चल रही है. ऐसे में RSP की तरफ से यह कोआर्डिनेशन अहम है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमेरिकी बलों ने हवाई मार्ग के जरिए सूडान से अपने दूतावास के कर्मचारियों को निकाल लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
खार्तूम. (सूडान):

सूडान (Sudan) में जारी संघर्ष के बीच अमेरिका ने सूडान स्थित अमेरिकी दूतावास से अपने कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर जानकारी दी थी कि सूडान में संघर्ष समाप्त होने के कोई संकेत नहीं मिलने के बीच बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा दल (National Security Team) ने दूतावास के कर्मियों को वहां से बाहर निकालने की शनिवार को सिफारिश की थी, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी बलों को इस संबंध में आदेश दिए. अधिकारी ने बताया था कि अमेरिकी बलों ने सूडान में स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि बलों को ले जा रहे विमान सूडानी हवाई क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. सूडान की सेना से संघर्ष कर रहे ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेस' ने बताया कि अमेरिकी बचाव अभियान में छह विमानों की मदद ली गई और उसने अमेरिका के साथ निकासी प्रयासों में समन्वय किया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधी गंभीर स्थिति के कारण दूतावास में काम-काज रोक दिया है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूतावास में काम-काज फिर से कब शुरू होगा.

Advertisement

रैपिड सपोर्ट फोर्स कमांड ने रविवार सुबह  सूड़ान से अमेरिकी राजनयिकों और उनके परिवारों को निकालने के लिए 6 विमानों वाले अमेरिकी सेना मिशन के साथ समन्वय किया है. रैपिड सपोर्ट फोर्स ने निकासी प्रक्रिया से पहले की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का भी पर्यवेक्षण किया. साथ ही साथ सभी राजनयिक मिशनों के साथ उनके पूर्ण सहयोग की पुष्टि की. सुरक्षा के सभी आवश्यक साधन प्रदान करने और अपने देशों में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की पुष्टि की.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने