UPSC CSE Result 2023: जामिया के रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी के 31 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा, नौशीन ने हासिल की 9वीं रैंक

UPSC Result 2023: यूपीएससी ने इस वर्ष आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी के 1,105 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC Result 2023: परीक्षा के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है.
नई दिल्ली:

UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा ली जाने वाली देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है. सिविल सर्विस परीक्षा में इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (UPSC Topper 2023) किया है. दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान हैं. तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है. यूपीएससी की इन परीक्षाओं में कुल 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए हैं. वहीं, 200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस यानी आईपीएस के लिए चुने गए हैं. भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

जामिया के रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी के 31 उम्मीदवारों का हुआ सिलेक्शन

रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी (आरसीए), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग, जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई), के कुल 31 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है. जारी नतीजों के अनुसार नौशीन ने टॉप 10 में जगह बनाते हुए 9वां स्थान हासिल किया है.

बता दें देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में यूपीएससी सिविल सर्विसेस तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग होती है. इस कोचिंग में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है.

इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है. 113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैं. सिविल सर्विस के लिए ली जाने वाली यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण होते हैं, प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू).

यूपीएससी ने इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि परीक्षा के इस वर्ष इंटरव्यू का समापन 9 अप्रैल 2024 को हुआ था. आईएएस के लिए इंटरव्यू 4 जनवरी को शुरू हुए थे और 9 अप्रैल तक इंटरव्यू चले.

इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे

यूपीएससी के मुताबिक अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं.

Advertisement

यूपीएससी ने इस वर्ष आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी के 1,105 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी.

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा बीते साल 28 मई को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स में कामयाब होने वाले उम्मीदवार अगले राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थे. दूसरे राउंड की परीक्षाएं यूपीएससी ने 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की थी.

Advertisement

VIDEO- RamNavmi in Ayodhya : अयोध्या में रामनवमी पर सजा राम मंदिर, अयोध्या शहर

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Gariyaband में मारे गए 20 नक्सली, चलपती के साथ मनोज-गुड्डू भी ढेर