दिल्ली सरकार बनाम LG : दिल्ली विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, सभी BJP विधायकों को मार्शल आउट किया गया

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामे की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. आप विधायक मांग कर रहे हैं कि दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और वित्त सचिव को निलंबित किया जाए. आप विधायकों ने "एलजी साहब होश में आओ..." के नारे लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सदन में हंगामे के चलते दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई(प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही जारी है. हालांकि, आज कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा हो गया. आम आदमी पार्टी के विधायक वेल में आये और नारेबाजी करने लगे. आप विधायक मांग कर रहे हैं कि दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और वित्त सचिव को निलंबित किया जाए. आप विधायकों ने "एलजी साहब होश में आओ..." के नारे लग रहे हैं. सदन में हंगामे के चलते अभी तक कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी है. 

Updates...

- जनता के लिए जवाबदेह तो विधायक ही हैं. मैंने सुना जो फ़ैक्ट्स समिति के सामने आए. पेंशन और सेलरी भले रोकी गईं लेकिन अंततः मिलीं. कुछ डिमांड सदन के सामने रख रहे हैं. 100 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सड़क योजना के लिए हम रख रहे हैं. 49 करोड़ ट्रांस यमुना के लिए और 800 करोड़ रुपए कोर्ट बिल्डिंग, एडिशनल क्लास रूम, और बाक़ी पीडब्ल्यूडी कार्यों के लिए हैं. कल BJP वाले काले पानी में तेज़ाब मिलाकर लाए थे, बदनाम कर रहे हैं लेकिन यमुना का काम रुकेगा नहीं, सीएम लगातार यमुना से जोड़े कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं: मनीष सिसोदिया 

हेल्थ सेक्रेटरी अमित सिंगला, प्रिंसिपल सेक्रेटरी आशीष चन्द्र वर्मा इस मामले में दोषी हैं. इन्हें संरक्षण प्राप्त था चीफ नरेश कुमार का. अधिकारियों ने कॉन्फ़िडेसियली यह कहा कि CS ने LG का नाम लेकर हमें डराया - सौरभ भारद्वाज 

हमने समिति की तरफ से केंद्र के गृह विभाग और राष्ट्रपति से भी शिकायत की है कि पेंशन के मामले में और मोहल्ला क्लीनिक के मामले में इन अधिकारियों और एलजी पर भी कार्रवाई हो- सौरभ भारद्वाज

Advertisement

इसमें गौर करने वाली बात यह भी है कि हेल्थ डिपार्टमेंट के पास पहले से Unspent 70 करोड़ रुपए पड़े थे, जबकि मोहल्ला क्लीनिक के लिए सिर्फ़ 11 करोड़ रुपये चाहिए थे - सौरभ भारद्वाज

Advertisement

- ऐसे ही मोहल्ला क्लीनिक के साथ किया गया. टेस्ट बंद कर दिए गए, डॉक्टर्स की तनख़्वाह बंद हो गई. 2015 से मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं दिल्ली में. लेकिन फंड के लिए 2022 में जब फ़ाइनेंस सेक्रेटरी के पास फाइल गई तो उन्होंने यह बहाना बना दिया कि इसमें कैबिनेट नोट ही नहीं है. जबकि कैबिनेट नोट पहले से ही उनके पास था. इस मामूली बात के लिए तीन महीने तक दवाई, टेस्ट और डॉक्टर्स की सेलरी रुकी रही- सौरभ भारद्वाज 

- हमारी कमेटी के सामने एक ऐसी महिला आई, जो अपने पति का कैंसर का इलाज करा रही थी, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रहा था. MLAs सोशल वेलफ़ेयर डिपार्टमेंट में पूछते हैं, तो बदतमीज़ी से बात होती है. एक नई अधिकारी आईं, वो नई व्यवस्था लाने के नाम पर 2009 से चल रही पुरानी व्यवस्था को ठप्प कर दिया और पेंशन रुक गई. लोग तो विधायकों से आकर पूछते हैं. जो अधिकारी कुछ काम करने की कोशिश करते हैं, उनका तबादला हो जाता है- सौरभ भारद्वाज

- 4.10 लाख लोगों के प्रति महीना ओल्ड एज पेंशन के लिए केंद्र की तरफ़ से प्रति व्यक्ति 200 रुपये का अनुदान मिलता है, लेकिन डेढ़ साल से वह केंद्र ने नहीं दिया. और इसके कारण अधिकारियों ने पेंशन रोक दिया. फिर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो हिस्सा भी दिल्ली सरकार देगी, पेंशन रुकनी नहीं चाहिए. ऐसे संवेदनहीन अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए : अखिलेश पति त्रिपाठी
- जून से दिसंबर के बीच दिल्ली के चार लाख से ज़्यादा लोगों का ओल्ड एज पेंशन रोकने के मामले पर याचिका समिति की रिपोर्ट सदन पटल पर रख रहे हैं अखिलेश पति त्रिपाठी. 
- दिल्ली विधानसभा की याचिका समिति की मोहल्ला क्लीनिक पर रिपोर्ट विधानसभा में पेश. रिपोर्ट में कहा गया कि उपराज्यपाल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. 
- वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा और स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला ने दुर्भावना से ग्रस्त होकर जानबूझकर चुनी हुई सरकार को बदनाम करने के लिए एमसीडी चुनाव से पहले मोहल्ला क्लीनिक का पैसा रोका. आम लोगों को परेशान किया, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर और दूसरे स्टाफ का वेतन रोका. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सब मुख्य सचिव नरेश कुमार की शह पर हुआ.

-सदन में हंगामा कर रहे सभी बीजेपी विधायकों को मार्शल आउट किया गया.

- दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा. विपक्ष के सभी विधायक वेल में उतरे. विधानसभा अध्यक्ष ने हाथ जोड़कर सदन चलने देने की प्रार्थना की.

- इसके बाद अब आम आदमी पार्टी के विधायक और याचिका समिति के अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी याचिका समिति की रिपोर्ट सदन पटल पर रख रहे हैं. 

-दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही 12 बजकर 15 मिनट पर जब शुरू हुई, तो आम आदमी पार्टी विधायक फिर से वेल में उतरे. आप विधायक उपराज्‍यपाल के खिलाफ  नारेबाजी करने लगे.

-उधर, बीजेपी विधायक केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और उनको किसान विरोधी बता रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर उनकी सीट पर भेजा, लेकिन दोनों फिर नारेबाजी करने लगे. ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही 12 बजकर 30 मिनट के लिए फिर स्थगित करनी पड़ी.

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामे की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. इससे पहले बुधवार को सरकार के काम में कथित तौर पर बाधा उत्‍पन्‍न करने के आरोप में मुख्य सचिव, वित्त सचिव और स्वास्थ्य सचिव को निलंबित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों के विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी. कार्यवाही स्थगित करते हुए, अध्यक्ष राम निवास गोयल ने विधानसभा सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया था. तीन दिवसीय सत्र का समापन बुधवार को होना था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप
Topics mentioned in this article