UP का रहने वाला है संसद में कूदने वाले युवक, पूछताछ में किए कई खुलासे

यह घटना संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद हुई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार पर चढ़ा और फिर संसद भवन परिसर के अंदर कूद गया. रेल भवन की तरफ से इस व्यक्ति ने दीवार फांदी. इसके बाद वह नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक, पेड़ के सहारे दीवार फांदकर अंदर घुसा युवक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है. एक शख्स पेड़ पर चढ़ते हुए दीवार फांदकर अंदर घुस गया.
  • पकड़े गए आरोपी की पहचान रामा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला लगभग 20 साल का है.
  • आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है. शुक्रवार को एक शख्स पेड़ पर चढ़ते हुए दीवार फांदकर अंदर घुस गया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने घुसपैठिए को सही समय पर पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान हो गई है. आरोपी यूपी का है और उसका नाम रामा है. उसकी उम्र 20 साल के करीब है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है. पुलिस उससे आगे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि यह घटना संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद हुई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार पर चढ़ा और फिर संसद भवन परिसर के अंदर कूद गया. रेल भवन की तरफ से इस व्यक्ति ने दीवार फांदी. इसके बाद वह नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया.

संसद की सुरक्षा बड़े सवाल?

एक बार फिर से संसद की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल नई संसद की दीवार करीब 20 मीटर ऊंची है. हर कोने पर मोर्चे होते हैं ,जिनमें सुरक्षा के जवान होते हैं ,जिनका काम दीवारों और बाहर की निगरानी का है. उसके बाद भी शख्स पेड़ पर चढ़ गया. यही नहीं चढ़ने के बाद 20 मीटर ऊंची दीवार से नीचे कूदा गया. वहां से 15 मीटर दूर गरुड़ द्वार तक पहुंच गया.

2023 में भी संसद हमले के बरसी के दिन भारी सुरक्षा चूक की घटना हुई थी. सागर शर्मा और मनोरंजन डी, दो युवक संसद में जारी कार्यवाही के बीच लोकसभा कक्ष में घुस गए थे. इन लोगों ने संसद में दर्शक दीर्घा से कूदने के बाद लोकसभा कक्ष के अंदर पीले धुएं का गुब्बार फोड़ा था. हालांकि, सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को दबोच लिया था. उसी समय, संसद के बाहर नीलम आजाद और अमोल शिंदे ने धुआंधार गुब्बारे भी फोड़े और नारे लगाए.

इस मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई. अन्य दो आरोपियों में महेश कुमावत और ललित झा शामिल थे. ललित झा को पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड माना जाता है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा चूक मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में 900 पन्नों से अधिक की चार्जशीट दायर की थी.

Featured Video Of The Day
Bihar में PM Modi ने विपक्ष पर किए कड़े प्रहार, RJD और सहयोगियों को सुनाई खरी-खरी | Gayaji