विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को कथित तौर पर ठगने वाले दो व्यक्तियों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि महाराजगंज जिले के अजीम और गुफरान को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी हवाई टिकट, दो फर्जी आधार कार्ड, एक कलर प्रिंटर और एक सीपीयू बरामद किया गया है.उन्होंने बताया कि अजीम खुद को प्रिंस सिंह के तौर पर पेश करता था और बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे धन वसूलता था. कई युवकों से पैसा लेने के बाद उसने अपना गांव छोड़ दिया और दूसरी जगहों पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया था.
उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर गुफरान फर्जी दस्तावेज तैयार करने में अजीम की मदद किया करता था. अजीम ने बिहार के रहने वाले मिलन शाह, सुभाष दूबे और अजित राम से नौकरी दिलवाने और दुबई के लिए हवाई जहाज का टिकट बनवाने के बहाने पैसा लिया था. अधिकारी ने बताया कि अजीम ने तीन बेरोजगार युवकों को दुबई जाने के लिए फर्जी टिकट भी दी और जब ये युवक दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचे तो उन्हें पता चला कि टिकट फर्जी था. इसके बाद तीनों युवकों ने गुलरिहा पुलिस थाना में अजीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-
- श्रद्धा का चेहरा देखा करता था आफताब, कटा हुआ सिर रखा था फ्रिज में : सूत्र
- "होशियार मत बनिए, सवालों के जवाब दीजिए..." : मोरबी हादसे को लेकर कोर्ट ने गुजरात से कहा
- मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली की कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दी जमानत