यूपी में पीपीई किट पहनकर मोबाइल शोरूम में घुसे चोर, 100 फोन चुराए

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में चोर पीपीई किट पहनकर एक मोबाइल शोरूम में घुसे और 60 लाख रुपये का सामान चुराकर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेरठ के शोरूम से 60 मोबाइल चोरी, पीपीई किट पहनकर आए थे चोर
मेरठ:

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में चोरी का एक अजब मामला सामने आया है. मेरठ के गंगानगर में चोर पीपीई किट पहनकर मोबाइल के शोरूम में दाखिल हुए और कथित तौर पर 60 लाख रुपये का सामान लेकर भाग गए. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात की है. चोर शोरूम के बगल के खाली प्लॉट से होकर दुकान में घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 

पुलिस के मुताबिक, घटना का पता तब चला, जब गुरुवार सुबह मोबाइल शोरूम के मालिक ने अपनी दुकान खोली. दुकान में से काफी गायब था. इसके बाद शोरूम के मालिक ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि चोरों ने करीब 100 मोबाइल फोन चोरी कर लिए.

मेरठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने कहा, "गंगा नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 100 मोबाइल फोन चोरी किये  गए हैं. चोरों में से एक, जो नकाबपोश था, जो सीसीटीवी में कैद हुआ है. मामले की जांच चल रही है..."

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain
Topics mentioned in this article