''चुनाव हारा हूं हौसला नहीं, सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा'' : हार के बाद बोले स्‍वामी प्रसाद मौर्य

स्‍वामूी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होना राजनीतिक निर्णय है और मैं सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं हारा हूं , हार के कारणों पर चर्चा करूंगा.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Election Results: स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हम चुनाव हारे हैं पर हौसला नहीं हारे हैं.
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी और समाजवादी पार्टी की हार के बावजूद स्‍वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  के तेवरों में कोई कमी नहीं आई है. वे कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्‍याशी स्‍वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. NDTV से विशेष बातचीत में उन्‍होंने कहा, 'हम चुनाव हारे हैं पर हौसला नहीं हारे हैं.हम विपक्ष में रहकर मुद्दे उठाते रहेंगे.' उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होना राजनीतिक निर्णय है और मैं सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं हारा हूं , हार के कारणों पर चर्चा करूंगा.'

मौर्य बीजेपी को सांप और खुद को नेवला बताने संबंधी हाल के बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं. इस बारे में सवाल पर उन्‍होंने फिर कहा, 'मैं मैं नेवला हूं मैंने कहा था कि बीजेपी रूपी नाग को हरा दूंगा. मैं फिर कह रहा हूं नाग में ज़हर बाकी है पर मुझ नेवले को जैसे मौक़ा मिलेगा मैं नाग को ख़त्म कर दूंगा.'  

गौरतलब है कि स्‍वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा बीजेपी से सांसद हैं . संघमित्रा का कहना है कि बीजेपी में ही रहेंगी. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्‍होंने कहा, 'मेरे पिता मेरे गुरु हैं. वह मेरे आदर्श हैं और रहेंगे. मैं फिर कह रही हूं कि मैं बीजेपी में थी और रहूंगी. मेरे पिता पर हमला हुआ था इसलिए मैं सामने आई थी. मैंने बीजेपी पर नहीं बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला बोला था जो दंगा करते हैं. मेरे पिता पर हमला कराया गया तो एक बेटी कैसी चुप रह सकती है. बाकी हार और जीत तो लगी रहती है.' स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मार्य बीजेपी सांसद होने के बावजूद फाजिलनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मोर्चा खोले नजर आई थीं.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* AAP की लहर के डर से दिल्ली MCD चुनावों को टालना चाहती है बीजेपी, केजरीवाल का आरोप?
* दूसरी पारी में कौन बनेगा योगी का नंबर 2? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के हारने के बाद यूपी में सवाल
* "असली लड़ाई 2024 में, 'साहेब' की चाल में न फंसें" : विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पर प्रशांत किशोर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Obesity: नई महामारी...मोटापा कितनी बड़ी बीमारी? | 5 Ki Baat | NDTV India | World Obesity Day