UP Polls 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कानपुर देहात इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में रैली को संबोधित किया. इस मौके पर ट्रिपल तलाक मसले का जिक्र करके उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को लुभाने की कोशिश की.पीएम ने कहा कि महिलाओं ने जीत दिलाने के लिए बीजेपी का झंडा थाम लिया है. मेरी मुस्लिम बहनें बीजेपी को वोट करने के लिए अपने घर से बाहर निकल रही है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादी 2022 में फिर हारने जा रहे हैं. जो लोग अपने परिवार का भला करना चाहते हैं, वे क्या आपका भला करेंगे? उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी जब चुनाव नतीजे आएंगे.
मणिपुर : पहली बार बीजेपी ने दिए संकेत, बीरेन सिंह ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में योगी जी की सरकार फिर से आ रही है, जोरशोर से आ रही है. हर जाति, बिरादरी, वर्ग के लोगों ने, बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े एकजुट होकर यूपी के तेज विकास के लिए वोटिंग करके पहले फेस में यूपी को आगे बढ़ा दिया है, दूसरा फेस भी बढ़ रहा है. माताओं-बहनों ने सुरक्षा के नाम पर, सम्मानपूर्वक जो जिंदगी मिल रही है, उसके लिए बीजेपी का झंडा उठा लिया है. मेरी मुस्लिम बहनें बेटियां जानती हैं कि जो सुखदुख में काम आता है, वहीं अपना होता है. मेरा लगातार प्रयास रहा कि कैसे अपनी मुस्लिम बहनों का जीवन मैं आसान बना सकूं. मायके से अगर औरत खाली हाथ लौटती है तो फटाक से तीन तलाक दे दिया जाए, क्या यह सही है. ससुराल से पत्नी सोने की चेन लेकर न आए तो तीन तलाक दे दें. छोटी सी बात पर तलाक, तलाक, तलाक कहकर मुस्लिम महिला का जीवन खराब कर दिया जाता था. इन मुस्लिम बहनों के माता-पिता भी इससे परेशान होते थे. उन्होंने कहा कि इन परिवारवादियों को यूपी के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में फिर हराया और 2019 में फिर हराया.
पीएम ने लोगों से कहा कि आपका ये प्यार ही मुझे निरंतर दिन रात मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. कानपुर, कानपुर देहात, बिथूर की इस पावन धरती में हमें गुरु परंपरा से लेकर आजादी तक हर प्रकार का जीवन में एक ललक, एक संकल्प नजर आता है. सबका साथ, सबका विकास हमारा यही मंत्र है. बाद में पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और इलाके के बीजेपी प्रत्याशियों के साथ हाथ उठाकर उनके लिए लोगों से समर्थन मांगा.