उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav Election Results) में शनिवार को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जहां भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में महापौर सीट अपने पास बरकरार रखी, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में भी फिर से पार्टी के उम्मीदवार को मतदाताओं ने महापौर चुना. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार यूपी के 17 नगर निगमों में से 15 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और इनमें सभी पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महापौर चुने गए हैं. यूपी निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ 50 रैलियां की थीं. योगी ने अपनी रैलियों में कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाया था. इधर, नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने 199 सीटों में से 99 पर बढ़त बनाई हुई है. सपा और निर्दलीय में टक्कर चल रही है. राज्य के 75 जिलों में नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में क्रमश: चार मई और 11 मई को मतदान हुआ था. नगर निकाय चुनाव में 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए दोनों चरणों में मतदान हुआ. चुनाव में 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे.
Here are the Updates on UP Nikay Chunav Results
फिरोजाबाद में भाजपा की कामिनी राठौर 101416 मत पाकर सपा की मशरुर फातिमा (74447) को पराजित करने में सफल रहीं. यहां बसपा तीसरे नंबर पर रही.
मेरठ में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने 235953 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआईएमआईएम के अनस को पराजित किया. अनस को 128547 मत मिले. सपा की सीमा प्रधान 115964 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं. जबकि 2017 में मेरठ महापौर की सीट पर कब्जा करने वाली बसपा अबकी बार चौथे स्थान पर चली गई.
आगरा में भाजपा की हेमलता दिवाकर ने बसपा की लता को पराजित किया. हेमलता को 440353 और लता को 159497 मत मिले. सपा की जूही प्रकाश तीसरे नंबर पर रहीं.
गाजियाबाद में भाजपा की सुनीता दयाल ने 3,50,905 वोट हासिल कर बसपा की निसारा खान को पराजित किया, जिन्हें केवल 63,249 वोट मिले.
पिछले महापौर चुनाव में बसपा द्वारा जीते गए अलीगढ़ में भाजपा के प्रशांत सिंघल ने 1.93 लाख से अधिक वोट हासिल कर सपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जमीर उल्लाह खान को 60,902 मतों के अंतर से हरा दिया. यहां बसपा के सलमान शाहिद तीसरे स्थान पर रहे.
सहारनपुर में भाजपा के अजय कुमार ने बसपा की खदीजा मसूद को 8031 मतों के अंतर से हराया.
मुरादाबाद में भाजपा के विनोद अग्रवाल (1.21 लाख से ज्यादा वोट) ने कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान (1.17 लाख से ज्यादा वोट) को 3,642 वोटों के अंतर से हराया.
मथुरा-वृंदावन में भाजपा उम्मीदवार विनोद कुमार अग्रवाल ने 1.45 लाख से अधिक वोट हासिल किए और बसपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजा मोहतसिम अहमद को 1.10 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया.
बरेली में भाजपा के उमेश गौतम ने निर्दलीय उम्मीदवार इकबाल सिंह तोमर को 56,343 मतों के अंतर से हराकर 1.67 लाख से अधिक मत प्राप्त किए. गौतम को भाजपा ने दोबारा मौका दिया था और वह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे.
कानपुर नगर में भाजपा की प्रमिला पांडेय ने 440353 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की वंदना वाजपेयी को पराजित किया. वंदना को 262507 मत मिले. यहां कुल 13 उम्मीदवार थे और तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस की आशनी विकास अवस्थी को 90480 मत मिले.
गोरखपुर के मेयर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) की काजल निषाद (सिने अभिनेत्री) को पराजित किया. डॉ श्रीवास्तव को कुल 180629 मत मिले जबकि निषाद को 119753 मत मिले. कुल 13 उम्मीदवारों में बसपा तीसरे, एआईएमआईएम चौथे और कांग्रेस के उम्मीदवार पांचवें स्थान पर रहे.
कानपुर से प्रमिला पांडे, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल और बरेली से उमेश गौतम लगातार दूसरी बार मेयर बने हैं. हरिकांत अहलूवालिया इससे पहले भी मेरठ के मेयर रह चुके हैं. झांसी में बीजेपी के बिहारी लाल जीते. उन्हें कुल 123503 वोट मिले हैं. अन्य उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.
बीजेपी ने मेयर पद के 17 उम्मीदवारों में से 14 नए थे. कानपुर, बरेली और मुरादाबाद में निवर्तमान मेयरों पर पार्टी ने दांव लगाया था. भाजपा के चार प्रत्याशी दूसरी बार मेयर चुने गए.
भाजपा की अर्चना वर्मा शाहजहांपुर की पहली मेयर चुनी गई हैं,. यहां नगर निगम बनने के बाद इस साल पहली बार चुनाव हुआ था. भाजपा के मेरठ और अलीगढ़ के मेयर पद के उम्मीदवार भी इस बार जीते हैं. इन स्थानों पर पार्टी पिछले निकाय चुनाव में हार गई थी.
यूपी के निकाय चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं में सपा , बसपा और कांग्रेस के बीच ज़बर्दस्त बंटवारा देखने को मिला. वहीं दिलचस्प बात यह रही कि बीजेपी के भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. बीजेपी के 6 मुस्लिम पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में महापौर के पदों पर कुछ स्थानों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीत चुके हैं और बाकी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. नगर पालिका अध्यक्ष के 199 पदों में से बीजेपी के 98, समाजवादी पार्टी के 39, बीएसपी के 18, कांग्रेस के 4 और अन्य 40 उम्मीदवार बढ़त बनाए हैं. नगर पंचायत अध्यक्षों के 544 पदों में से 504 की मतगणना के रुझान मिले हैं. बीजेपी 193, सपा 88, बीएसपी 42, कांग्रेस 6 और अन्य प्रत्याशी 177 सीटों पर आगे हैं.
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा विजय की ओर बढ़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया - ''उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर यूपी बीजेपी के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई. यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है. राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन.''
प्रयागराज नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी का निर्वाचन लगभग तय है. प्रयागराज के 100 सीटों वाले सदन में भाजपा के 52 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने अब तक कुल 2,05,801 मत प्राप्त किए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्वी सपा के अजय कुमार श्रीवास्तव ने 93,542 मत प्राप्त किए हैं.
उत्तर प्रदेश में महापौर पद के चुनाव में झांसी में भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के बिहारी लाल आर्य ने 1,23,503 वोट हासिल किए और कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार को 83,587 मतों के अंतर से हराया. बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर रही, जबकि समाजवादी पार्टी ने चौथा स्थान हासिल किया.
यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या की महापौर सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,494 मतों के साथ महापौर का चुनाव जीता और समाजवादी पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष को 35,638 मतों के अंतर से हराया. आशीष को 41856 वोट मिले. अयोध्या की महापौर सीट अनारक्षित है.
उत्तर प्रदेश में मेयर सीट को लेकर स्थिति लगभग साफ हो गई है. सभी 17 सीटों पर बीजेपी आगे है. इधर, नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने 199 सीटों में से 99 पर बढ़त बनाई हुई है. सपा और निर्दलीय में टक्कर चल रही है. सपा 37 सीटों तो निर्दलीय 39 सीटों पर लीड कर रहे हैं. वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी 544 सीटों में से 181 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है, जबकि निर्दलीय 159 सीटों और सपा 76 सीटों पर आगे है.
कानपुर : वार्ड 102 बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी अकील शानू जीते, 260 वोटों से विजयी हुए शानू जीत की खुशी में रोने लगे.
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महापौर पद की कई सीटों पर बढ़त बना ली है. लखनऊ में भाजपा की सुषमा खड़कवाल समाजवादी पार्टी (सपा) की वंदना मिश्रा से 530 मतों के अंतर से आगे हैं.
- वाराणसी में BJP के अशोक तिवारी आगे चल रहे हैं...
- सहारनपुर में BJP के डॉ. अजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं...
- मेरठ में AIMIM के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं...
- मथुरा में BJP के विनोद कुमार अग्रवाल आगे चल रहे हैं...
- लखनऊ में BJP के सुषमा खर्कवाल आगे चल रहे हैं...
- कानपुर नगर में BJP की प्रमिला पांडेय आगे चल रही हैं...
- प्रयागराज में BJP के गणेश केशरवानी आगे चल रहे हैं...
- मुरादाबाद में BJP के विनोद अग्रवाल आगे चल रहे हैं...
- झांसी में BJP के बिहारी लाल आर्य आगे चल रहे हैं...
- गोरखपुर में BJP की डॉ मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं...
- गाजियाबाद में BJP की सुनीता दयाल आगे चल रही हैं...
- अयोध्या में BJP के गिरीशपति त्रिपाठी आगे चल रहे हैं...
- अलीगढ़ में BJP के प्रशांत सिंघल आगे चल रहे हैं...
- फिरोजाबाद में BJP की कामिनी राठौर आगे चल रही हैं...
- बरेली में BJP के उमेश गौतम आगे चल रहे हैं...
- आगरा में BJP के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं...
- शाहजहांपुर में BJP की अर्चना वर्मा आगे चल रही हैं...
यूपी निकाय चुनाव में 17 में से 17 नगर निगम सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. इनमें 15 सीटों पर भाजपा और एक सीट पर बसपा आगे है. वहीं, एक सीट पर असदुद्दीन औवेसी की पार्टी ने बढ़त बना ली है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अब सभी सीटों पर पिछड़ रही हैं.
नगर निकाय चुनाव में भाजपा सभी पार्टियों को पछाड़ती हुई नजर आ रही है. नगर निगम की 16, नगर पालिका की 99 और नगर पंचायत की 91 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है.
यूपी निकाय चुनाव में ज्यादातर जगह पर बीजेपी आगे चल रही है. बरेली नगर निगम में बीजेपी आगे है. बीजेपी को 27045, सपा समर्थक निर्दलीय को 15246, कांग्रेस को 3938 और बीएसपी को 2465 वोट मिले हैं.
यूपी निकाय चुनाव के लिए गिनती जारी है. बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. सपा भी कुछ जगह आगे चल रही है. राज्य में मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच नजर आ रहा है.
समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के दौरान कई सीटों पर धांधली का आरोप लगया था. निकाय चुनाव की मतगणना के बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है- "आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे."
यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों में सबकी नजर राजधानी लखनऊ की नगर निगम सीट पर है. लखनऊ को आज अपना नया मेयर और 110 वार्डों के पार्षद मिलेंगे. लखनऊ नगर निगम सीट पर मेयर पद के 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 110 वार्डों के पार्षद के लिए 807 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में 30 से ज़्यादा रैलियां की हैं. अखिलेश यादव ने भी प्रचार में जमकर पसीना बहाया है. 2017 यानी पिछले निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने ज़बरदस्त जीत हासिल की थी. 2017 में निगम की 16 सीटों में जिसमें 14 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. बसपा ने दो (मेरठ, अलीगढ़) सीटें जीतीं थीं , जबकि सपा का खाता नहीं खुला था.
यूपी निकाय चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया, "आज गोरखपुर में 11 नगर पंचायत और एक नगर निगम की मतगणना होगी। मतगणना 8 बजे से शुरु होगी. 2-4 बजे तक परिणाम आ जाएंगे."
आज यूपी नगर निकाय के नतीजे आएंगे. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जनता का मूड समझने के लिए इन नतीजों को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में इस बार जीत के समीकरणों पर नजर बनी रहेगी.
उत्तर प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए राज्य के 75 जिलों में चार मई और 11 मई को मतदान हुआ था, जिसका परिणाम आज आने जा रहा है.